West Bengal Elections: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कोविड नियमों के उल्लंघन में 13 उम्मीदवारों के खिलाफ केस दर्ज
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार तक पश्चिम बंगाल विधानसभा के शेष सातवें एवं आठवें चरण में मैदान में उतरे 13 उम्मीदवारों के खिलाफ कोविड-19 संबंधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कथित उल्लंघन करने को लेकर प्राथमिकियां दर्ज कीं और 33 उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने कोविड-19 संबंधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कथित उल्लंघन करने को लेकर विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे 13 प्रत्याशियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके अलावा 33 उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ये सभी शेष सातवें एवं आठवें चरण के प्रत्याशी हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि आयोग की पूर्ण पीठ ने एक डिजिटल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों से ‘‘सख्ती से निपटना’’ जारी रखें. अधिकारी ने बताया कि जिन 13 उम्मीदवारों के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं, उमनें से छह बीरभूम जिले से हैं. आयोग के एक सूत्र ने बताया कि बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारियों से सवाल किया गया, "कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का क्रियान्वयन नहीं किए जाने के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट को हस्तक्षेप क्यों करना पड़ा?"
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 12,876 नए मामले
बता दें कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना के 12,876 नए मामले आए जो राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यहां जारी बुलेटिन में बताया कि इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,13,780 हो गई है.
बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 59 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,825 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार से अबतक 6,878 मरीज ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-