नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव मार्च में हो सकता है. चुनाव आयोग ने यह संकेत दिए हैं.


मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोती ने कहा कि इस साल चुनाव 2018 में प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव मतदाता सूची प्रकाशित होने के एक महीने बाद ही हो सकता है. आगे मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यूपी की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदाता सूची 9 फरवरी को प्रकाशित होगी.


आयोग को लोकसभा या विधानसभा की सीट खाली होने के छह महीने के भीतर उपचुनाव कराना होता है. योगी और मौर्य ने पिछले साल 21 सितंबर को लोकसभा से इस्तीफा दिया था.


आपको बता दें कि पिछले साल यूपी विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसमें बीजेपी ने सबसे ज्यादा साटें जीती थी और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.