पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में कब होंगे विधानसभा चुनाव ? कार्यक्रम तय करने के लिए EC ने की बैठक
केंद्रीय चुनाव आयोग में करीब 2.30 घंटे तक यह बैठक चली. इस बैठक के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त समेत तीनों चुनाव आयुक्त मौजूद थे.
![पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में कब होंगे विधानसभा चुनाव ? कार्यक्रम तय करने के लिए EC ने की बैठक Election Commission meeting on preparations for Assembly elections of 5 states ANN पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में कब होंगे विधानसभा चुनाव ? कार्यक्रम तय करने के लिए EC ने की बैठक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06125725/election-commision.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर आज केंद्रीय चुनाव आयोग में बैठक हुई. बैठक के दौरान इन चुनावी राज्यों में कैसे शांतिपूर्वक माहौल में चुनाव संपन्न कराए जाएं इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
केंद्रीय चुनाव आयोग में करीब 2.30 घंटे तक यह बैठक चली. इस बैठक के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त समेत तीनों चुनाव आयुक्त मौजूद थे. इसके साथ ही उप चुनाव आयुक्त समेत अन्य अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे. बैठक के दौरान चुनाव आयोग की टीम जो बंगाल समेत अन्य चुनावी राज्यों के दौरे से वापस लौटी है उन्होंने जो अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग में दी है उस पर भी चर्चा की गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय चुनाव आयोग की इस बैठक के दौरान इन चुनावों में किस राज्य में कितना सुरक्षा बल तैनात किया जा सकता है, राज्यों के हालातों, वहां मौजूद अधिकारियों की संख्या और राज्य चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.
केंद्रीय चुनाव आयोग में आज हुई बैठक इस वजह से महत्वपूर्ण कही जा सकती है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों के भीतर ही बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)