Election Commission of India: भारतीय चुनाव आयोग अब प्रवासी भारतीयों को वोटिंग करने का अधिकार देने की योजना बना रहा है. इलेक्शन कमीशन के चीफ राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली में प्रवासी भारतीयों को वोट करने का अधिकार देने की मांग लंबे समय से की जा रही है जिसके बाद अब चुनाव आयोग इसे पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और भारत को अपने 1.34 करोड़ से ज्यादा प्रवासी वोटर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक बैलट सिस्टम के माध्यम से चुनाव में हिस्सा लेने के लिए टेक्नॉलोजी मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना को सच करने में आईएफएस और दुनिया भर में मौजूद दूतावासों की भी भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
योजना पूरी करने के लिए किया जा रहा काम
इलेक्शन कमीशन के चीफ राजीव कुमार ने आगे कहा कि चुनाव निकाय ने पिछले कई सालों में दुनियाभर में लोकतंत्र को आगे बढ़ाने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण रोल निभाया है. उन्होंने कहा कि ये मांग काफी समय से की जा रही है कि प्रवासी भारतीयों को भी भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली में शामिल किया जाया और उन्हें वोट देने का अधिकार दिया जाए, जिसके बाद अब यह योजना पूरी करने की तैयारी की जा रही है.
राजीव कुमार अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि पिछले 70 सालों में भारत ने अपने सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, भौगौलिक, आर्थिक और भाषाई मुद्दों को शांतिपूर्वक या फिर संवाद के जरिए स्थापित किए हैं और ये लोकतंत्र की वजह से हो पाए. ये तभी संभव हो पाया है क्योंकि लोग चुनाव परिणामों पर भरोसा करते हैं. फिर भी चुनाव आयोग हर चुनाव के बाद अग्निपरीक्षा देता है.
यह भी पढ़ें:-