पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 55.69 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी. चुनाव आयोग के मुताबिक, 2015 के विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत अधिक है. 2015 के विधानसभा चुनावों में इन विधानसभा क्षेत्रों में 54.94 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनावों में इन्हीं विधानसभा सीटों पर वोट प्रतिशत 53.54 था.
बिहार के 16 जिलों-भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई के 71 निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को वोटिंग हुई. निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में 2.14 करोड़ मतदाताओं के लिए 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए थे. पहले चरण में 114 महिला समेत 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इन सीटों पर हुई वोटिंग
कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धौरैया (अ.जा), बॉँका, कटोरिया (अ.ज.जा.), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (अ.जा.), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिऑव (अ.जा.), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरॉव, राजपुर (अ.जा), रामगढ़, मोहनिया (अ.जा.), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (अ.जा.), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, काराकाट, अरवल, कूर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (अ.जा.), गोह, ओबरा, नवीनगर, कृटुम्बा (अजा.), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज (अ.जा.), बाराचटटी (अ.जा.), बोध गया (अ.जा.),गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली (अ.जा.), हिसुआ, नवादा, गोबिन्दपुर, वारसलीगंज, सिकन्दरा (अ.जा.), जमुई, झाझा और चकाई में वोट डाले गए.
इन 71 सीटों में से राजद के कब्जे में 25 सीटें हैं, जबकि जेडीयू के कब्जे में 23 सीटें हैं. इसके अलावा बीजेपी के पास 13, कांग्रेस के पास आठ, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और भाकपा माले के पास एक-एक सीटें हैं. बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें-
Bihar Polls: चुनावी सरगर्मी के बीच CM नीतीश का ट्वीट, कहा- ना थके हैं, ना रुके हैं, विकास की होगी जीत
Bihar Election: CM नीतीश ने किया एलान, रोजगार सृजन के लिए सभी बिहारियों की 10-10 लाख रुपये की करेंगे सहायता