दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हुआ, इस तारीख को मतदाता करेंगे वोटिंग
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं. दिल्ली चुनाव एक चरण में ही होगा. पहले ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि विधानसभा चुनाव 15 फरवरी से पहले ही कराए जाएंगे, क्योंकि 15 फरवरी से बोर्ड परिक्षाएं शुरू हो रही हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का एलान आज हो गया है. दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग की तारीख घोषित कर दी गई है. दिल्ली में 8 फरवरी शनिवार को चुनाव होंगे और 11 फरवरी मंगलवार को इसके नतीजे आएंगे. दिल्ली चुनाव एक ही चरण में होगा.
22 फरवरी को खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल
गौरतलब है कि आज चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है. इसके बाद सरकार किसी भी योजना का एलान नहीं कर पाएगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म होगा. नियमों के मुताबिक, उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराकर नई विधानसभा का गठन करना होगा.
बोर्ड परीक्षाएं से पहले हो सकते हैं चुनाव
पहले ही बताया जा रहा था कि विधानसभा चुनाव 15 फरवरी से पहले ही कराए जा सकते हैं, क्योंकि 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. चुनावों में सरकारी स्कूल और कॉलेजों के अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जाती है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे ये तय है. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, ये अभी तय नहीं है.
पिछले चुनाव में आप को मिली थी 67 सीटें
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को 67 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बीजेपी को तीन सीटों पर जीती थी. बड़ी बात यह है कि उस चुनाव में 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता में रही कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली थी. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 54 फीसदी, बीजेपी को 32 फीसदी और कांग्रेस को 10 फीसदी वोट मिले थे.
लोकसभा में बीजेपी ने मारी बाजी
वहीं, पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 2019 लोकसभा चुनाव में मिले वोट प्रतिशत के आधार पर देखें तो इस बार बीजेपी को 65 सीटें और कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 56 फीसदी, कांग्रेस को 22.5 फीसदी और आप को 18.1 फीसदी वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें-
JNU हमला: हॉस्टल वॉर्डन आर मीणा का इस्तीफा, कहा- ‘कैंपस में आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ’
JNU हमला: कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला बोले- ‘क्या यह गृह मंत्री के ‘मौन समर्थन’ के बिना हो सकता है?’
BJP IT सेल प्रमुख का दावा- ‘लेफ्ट से जुड़े छात्रों ने किया JNU में हमला’, ट्वीट किया वीडियो