Election Commission ON EVM: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार (18 जनवरी) को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की विश्वसनीयता को लेकर शिकायत करने वाली पार्टियों ने भी इसी उपकरण का उपयोग करके चुनाव जीते हैं. 


ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘‘अगर ईवीएम बोल सकती तो शायद यही कहती कि जिसने तेरे सर पर तोहमत रखी है, मैंने उसके भी घर की लाज रखी है.’’


ईवीएम को लेकर और क्या बोले? 


मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून में संशोधन के बाद ईवीएम का इस्तेमाल शुरू हुआ, लिहाजा कानून को लागू करना निर्वाचन आयोग का कर्तव्य है. कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सहित कई न्यायिक फैसलों में ईवीएम की प्रशंसा की गई है. जिन लोगों ने ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ जनहित याचिकाएं दायर की हैं, उन पर कोर्ट ने जुर्माना तक लगाया है.


'राजनीतिक फुटबॉल के रूप में नहीं हो इस्तेमाल'


पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने भी ईवीएम पर सवाल उठाने वाली पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा था कि इसे 'राजनीतिक फुटबॉल' के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. कुमार ने याद दिलाया कि आयोग ने अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित किया था जिसमें विभिन्न विपक्षी दलों का विवरण दिया गया था, जिन्होंने ईवीएम के जरिए चुनाव जीते हैं. 


हाल ही में उठे सवाल? 


बसपा सुप्रिमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने हाल ही में ईवीएम पर सवाल उठाते हुए चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि ईवीएम को लेकर लोगों के मन में आशंकाएं हैं और इसे दूर करने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है. राहुल गांधी ने भी मंगलवार (17 जनवरी) को कहा कि हमने भी ईवीएम का मुद्दा उठाय़ा था. ईवीएम सिर्फ एक पहलू है. 


चुनाव कब है? 


निर्वाचन आयोग ने बुधवार (18 जनवरी) को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दीय इसके तहत त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा जबकि मेघालय और नागालैंड में एक ही दिन 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों में मतगणना दो मार्च को होगी. 


मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने तीनों राज्यों के चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा की. इसके साथ ही अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले इस साल नौ राज्यों के विधानसभा चुनावों के पहले दौर के राज्यों में मतदान की तारीखें सामने आ गईं. 


यह भी पढ़ें- Meghalaya Election 2023: मेघालय के कैबिनेट मंत्री और TMC के नेता समेत 5 विधायकों ने इस्तीफा दिया, इस पार्टी में होंगे शामिल