Lok Sabha Election: ओडिशा में EC का बड़ा एक्शन, नवीन पटनायक के करीबी अफसरों पर गिरी गाज, जानिए क्या लगे आरोप
Lok Sabha Election: चुनाव के संचालन में अनुचित हस्तक्षेप करने के लिए ECI ने ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ IPS ऑफिसर डीएस कुट्टे को निलंबित कर दिया है.
![Lok Sabha Election: ओडिशा में EC का बड़ा एक्शन, नवीन पटनायक के करीबी अफसरों पर गिरी गाज, जानिए क्या लगे आरोप Election Commission ordered suspension of senior IPS officer DS Kuttey Odisha CMO over interference in polls Lok Sabha Election: ओडिशा में EC का बड़ा एक्शन, नवीन पटनायक के करीबी अफसरों पर गिरी गाज, जानिए क्या लगे आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/52b5a5c9c928fa4a0832bd8dc75b87021716958314593425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
EC orders suspension of senior IPS officer: ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ IPS ऑफिसर डीएस कुट्टे को चुनाव के संचालन में अनुचित हस्तक्षेप करने के लिए ECI ने निलंबित कर दिया है. उनके अलावा छुट्टी पर गए अन्य IPS अधिकारी आशीष सिंह की मेडिकल जांच के आदेश दिए हैं.
अपने आदेश में इलेक्शन कमीशन ने कहा, 'सीएम के विशेष सचिव डी.एस. कुटे को चुनाव के संचालन में अनुचित हस्तक्षेप के लिए निलंबित किया जाता है.
29 मई तक करना होगा रिपोर्ट
ECI ने अपने बयान में कहा,'कुट्टे को 29 मई की दोपहर तक मुख्यालय रेजिडेंट कमिश्नर ओडिशा, नई दिल्ली के कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा. आदेश में आगे कहा गया, 'मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओडिशा ही कुट्टे पर लगाए गए आरोंपो को मसौदा तैयार करेंगे और उसे वो ओडिशा के मुख्य सचिव को देंगे. इसके बाद ओडिशा के मुख्य सचिव 30 मई की शाम 5:00 बजे तक प्रासंगिक सेवा नियमों के तहत चार्जशीट तैयार करेंगे.
आईपीएस आशीष सिंह को लेकर कहीं ये बात
ECI ने आईपीएस आशीष सिंह को लेकर कहा, 2010 बैच के आईपीएस आशीष सिंह अभी आईजी (सीएम सुरक्षा) के रूप में कार्यरत हैं. वो 4 मई से मेडिकल छुट्टी पर हैं. ऐसे में वो एम्स भुवनेश्वर के निदेशक द्वारा गठित एक विशेष मेडिकल बोर्ड से विस्तृत चिकित्सा जांच कराएंगे.
ईसीआई ने अपने आदेश में ये भी कहा हैं कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि एम्स भुवनेश्वर के निदेशक एक विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन करे, जो उनकी बीमारी और इलाज का पता लगाएगा.
खोरधा विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक उम्मीदवार प्रशांत जगदेव के खिलाफ दर्ज मामले में ECI ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्हें तदान केंद्र में EVM को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)