नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर परेशानियों में घिरते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों केजरीवाल ने गोवा की एक चुनावी रैली में रिश्वत लेनदेन को लेकर एक बयान दिया था. चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज की जाए.


आयोग ने कहा कि आप नेता के खिलाफ जन प्रतिनिधित्व कानून में मतदाताओं को रिश्वत देने से संबंधित प्रावधान और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की जाए.


चुनाव आयोग के मुताबिक, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री और गोवा में आप का स्टार प्रचारक होने के नाते उनसे चुनाव प्रचार में कानूनी तरीके से सराहनीय काम करने की उम्मीद की जाती है. ताकि वे दूसरों के लिए भी आदर्श बनें लेकिन उन्होंने कई बार चुनाव आयोग को दिये आश्वासन को तोड़कर आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है.' आयोग ने कहा, 'आयोग निर्देश देता है कि बयानों के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR-शिकायत दर्ज करके जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए. इस संबंध में अनुपालन रिपोर्ट आयोग को 31 जनवरी को तीन बजे तक भेजी जानी चाहिए.'