चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पुडुचेरी में खर्च निगरानी प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 331 करोड़ की नकदी, शराब, नशीली दवाएं और बेशकीमती धातुएं बरामद की गई हैं. इसके साथ ही आयोग ने ये भी कहा कि साल 2016 में इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में हुए चुनाव के दौरान जितनी धनराशि जब्त की गई थी उससे अधिक इस बार जब्त की गई है.
चुनाव शुरू होने से पहले ही रिकॉर्ड धनराशि जब्त
बता दें कि चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा है कि, “ सबसे महत्वपूर्ण पहलू ये है कि अभी तक चुनाव शुरू भी नहीं हुए हैं और रिकॉर्ड धनराशि जब्त की जा चुकी है.” बयान में कहा गया कि सबसे ज्यादा तमिलनाडु से 127.64 करोड़ रुपये की बरामदगी की गई है. इसमें 50.86 करोड़ की नकदी, 35 लाख की नशीली दवाएं, 14.06 करोड़ के बेशकीमती तोहफे और 61.04 करोड़ की कीमती धातुएं शामिल हैं. वहीं पश्चिम बंगाल से 112.59 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई है. इनमें 19.11 करोड़ की धनराशि, 9.72 करोड़ की शराब, 47.50 करोड़ की नशीली दवाएं और 6.93 करोड़ की बेशकीमती धातुएं शामिल हैं.
असम और पुडुचेरी में भी नकदी बरामद
वहीं आयोग की टीम द्वारा असम में कुल 63.75 करोड़ की बरामदगी की गई है. इनमें 11.73 करोड़ की नकदी, 17.25 करोड़ की शराब, 27.09 करोड़ की नशीली दवाएं, 4.87 करोड़ के गिफ्ट्स और 2.82 करोड़ की बेशकीमती धातुएं शामिल हैं. पुडुचेरी की बात करें तो यहां से 5.72 करोड़ और केरल से 21.77 करोड़ की धनराशि व बेशकीमती सामानों को जब्त किया गया है.
295 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई
बयान के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल व केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कालेधन पर प्रभावी निगरानी रखने के ले 295 पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गई है.
ये भी पढ़ें
चुनाव एलान के बाद बंगाल में आज पीएम मोदी की पहली रैली, मिदनापुर में ममता भी करेंगी 3 रैलियां
कोरोना का कहर: नोएडा में धारा 144 लागू, गुजरात के अहमदाबाद में सिटी बसों का परिचालन बंद