कोलकाता: चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी के OSD अशोक चक्रवर्ती को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. विशेष ड्यूटी (ओएसडी) पर तैनात अधिकारी अशोक चक्रवर्ती के खिलाफ यह कदम संभवत: उस "सुरक्षा चूक" के कारण उठाया गया है जिसके कारण पिछले महीने नंदीग्राम में ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी थी.
ममता बनर्जी को 10 मार्च को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगी थी. उसके बाद से वह व्हीलचेयर के जरिए अपनी पार्टी का प्रचार कर रही हैं.
इससे पहले, चुनाव आयोग ने चोट लगने की घटना के संबंध में ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को निलंबित कर दिया था. चुनाव आयोग ने एक आदेश में, उग्रवाद रोधी बल के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह यादव को भी हावड़ा पुलिस से संबद्ध कर दिया है.
विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी लगातार निर्वाचन आयोग पर सवाल उठा रही हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने अशोक चक्रवर्ती को हटा दिया गया है. ऐसे में आयोग और ममता बनर्जी में खटास और बढ़ सकती है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण के तहत 44 सीटों पर कल वोटिंग होगी. पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. दो मई को नतीजे आएंगे.
Exclusive: अल्पसंख्यक एकता वाले ममता बनर्जी के बयान पर क्या बोले अमित शाह? जानें