Election Commission: चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में तीन चुनाव ऑब्जर्वर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ड्यूटी से हटा दिया है. ये तीनों ऑब्जर्वर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए तैनात थे. पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ और एमपी में तैनात दो जनरल ऑब्जर्वर और मिजोरम में एक एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर के खिलाफ की गई.


इन अधिकारियों को हटाया गया


छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आईएएस अधिकारी लालतिनखुमा फ्रैंकलिन को ड्यूटी से हटाकर अनुराग पटेल को जनरल ऑब्जर्वर के रूप में तैनात किया गया है. आईएएस अधिकारी आर गिरीश मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा और होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात आईएएस अधिकारी उदय नारायण दास की जगह लेंगे.


मिजोरम के लुंगलेई जिले में तैनात एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर आईआरएस अधिकारी गौरव अवस्थी को हटा दिया गया है. सूत्रों ने कहा कि उन्हें ‘कदाचार’ और पर्यवेक्षकों की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए हटाया गया है.


इन तारीखों को होने वाले हैं विधानसभा चुनाव


मिजोरम की कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों में 7 नवंबर को चुनाव हुए थे. वहीं 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 20 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान हुआ था. वहीं शेष बचे 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव होंगे.


चुनाव आयोग और ऑब्जर्वर की हुई थी बैठक


पिछले महीने चुनाव तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी ऑब्जर्वर के साथ बैठक की थी. उस बैठक में चुनाव के दौरान हिंसा और धन-बल मुक्त मतदान कराने को लेकर निर्देश दिए गए थे. इस बैठक में पुलिस, जनरल ऑब्जर्वर और एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर को प्रभावी ढंग से आचार संहिता लागू करने के भी निर्देश दिए गए थे.


मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे. 


ये भी पढ़ें:  Adhir Chaudhary: 'चुनावी राज्यों में पीएम के दौरे पर ममता की चुप्पी के पीछे है कोई राज', बंगाल की CM पर अधीर का निशाना