जयराम रमेश के आरोपों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिया जवाब- 'आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार'
Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर आरोप लगाया.
Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ रहे हैं और रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हैट्रिक लगाती हुई दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर रिजल्ट्स को देरी से अपडेट करने का आरोप लगाया, जिसका जवाब इलेक्शन कमीशन ने दिया है.
चुनाव आयोग ने कहा, "नतीजों के अपडेट में देरी के आपके बेबुनियाद आरोप को साबित करने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है. आपके ज्ञापन में हरियाणा या जम्मू-कश्मीर के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में देरी के बारे में कोई विपरीत तथ्य भी नहीं है."
चुनाव आयोग ने काग्रेस को लगाई फटकार
चुनाव आयोग ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 25 राउंड की मतगणना हर पांच मिनट में अपडेट की जा रही है, जो तेजी से मतगणना प्रक्रिया के प्रसार की गवाही देता है. चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि आयोग गैर-जिम्मेदार, निराधार और अपुष्ट दुर्भावनापूर्ण बयानों को गुप्त रूप से विश्वसनीयता देने के आपके प्रयास को स्पष्ट रूप से खारिज करता है.
कांग्रेस ने क्या लगाया था आरोप?
कांग्रेस ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के नवीनतम रुझानों को अपलोड करने में देरी का आरोप लगाया था. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेशन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत मे कहा था, "हम अगले 5-7 मिनट में एक ज्ञापन दाखिल करने जा रहे हैं. हम शिकायत दर्ज कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब देगा. 10-11 राउंड के नतीजे पहले ही आ चुके हैं, लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर केवल 4-5 राउंड के नतीजे ही अपडेट किए गए हैं. यह प्रशासन पर दबाव बनाने की एक चाल है."
इससे पहले, कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट किया था, "लोकसभा चुनावों की तरह, हरियाणा में भी हम फिर से ईसीआई वेबसाइट पर नवीनतम रुझानों को अपलोड करने में देरी देख रहे हैं. क्या बीजेपी पुराने और भ्रामक रुझानों को साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है."