कोलकाता: नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए ‘हमले’ के बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें स्ट्रेचर से अस्पताल में ले जाते देखा गया. ममता बनर्जी की देखभाल के लिए चार डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है.


इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान धक्का दिये जाने की वजह से उनके एक पैर में चोट लगी है. घटना शाम को उस वक्त घटी जब वे रियापारा इलाके में एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं.


इस मामले में चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है. राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने राज्य प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट तुरंत भेजनी होगी.’’


मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चोट लगने की वजह से उनके पैर में सूजन आ गयी और उन्हें बुखार जैसा लग रहा है. धक्का दिए जाने के बाद ममता बेचैन दिखीं. उनके सहयोगी उन्हें गाड़ी की आगे वाली सीट से बीच वाली सीट पर बैठाते हुए दिखे. सीएम के जिस पैर में सूजन आयी थी उस पर एक सफेद कपड़ा भी लपेटा हुआ दिखा.


मुख्यमंत्री को नंदीग्राम से कोलकाता लाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम से कोलकाता ले जाने के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ भी बनाया गया.


इसके बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी, राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी, फरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी अस्पताल पहुंचे. राज्य के स्वास्थ्य सचिव एन एस निगम भी वहां मौजूद थे.


राज्यपाल जगदीप धनखड़ जब सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे तो इस दौरान वहां उपस्थित सैंकड़ों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने विरोध जताते हुए 'वापस जाओ' के नारे लगाए.


बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग


बीजेपी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ‘सामान्य घटना’ को ‘सुनियोजित साजिश’ बताने का प्रयास कर रही हैं. बीजेपी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.


बता दें कि ममता बनर्जी ने आज ही नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया है. नंदीग्राम में बनर्जी के मुकाबले बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को उतारा है. नंदीग्राम से कांग्रेस-लेफ्ट और आईएसएफ गठबंधन ने सीपीएम की मीनाक्षी मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया है.


सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम में कैसे हुईं घायल? जानें- सुरक्षा में लगी एजेंसी ने क्या कहा