नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापने को लेकर चुनाव आयोग ने एयर इंडिया और भारतीय रेल को दोबारा नोटिस भेज कर जवाब मांगा है. एयर इंडिया ने बोर्डिंग पास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीरों का फिर इस्तेमाल किया था.


शुक्रवार की शाम मदुरै से एयर इंडिया की उड़ान लेने वाले एक यात्री ने अपने बोर्डिंग पास की तस्वीर को ट्वीट किया था. बोर्डिंग पास में जनवरी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए एक विज्ञापन में मोदी और रूपाणी की तस्वीरें थी.


कुछ दिन पहले ही विमानन कंपनी ने आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर आलोचना का सामना करने के बाद पास को वापस लेने का फैसला किया था.


एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, "एयर इंडिया ने 25 मार्च को सभी घरेलू स्टेशन को तुरंत प्रभाव के साथ बोर्डिंग कार्ड के पीछे वाइब्रेंट गुजरात के विज्ञापन का इस्तेमाल रोकने को लेकर नोटिस जारी किया था."


उन्होंने कहा था, "आज की घटना मानवीय भूल से हुई. इस भूल के लिए मदुरै में एयर इंडिया के एयरपोर्ट प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है."


Lok Sabha Election 2019: EC ने रेलवे और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मांगा जवाब, टिकट पर छपी थी


चाय पर चर्चा: मोदी या राहुल, कौन बनेगा प्रधानमंत्री? देखिए यूपी के मेरठ में लोगों की राय