नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 15 दिसंबर के बाद से ही लगातार नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर प्रदर्शन हो रहा है. सरिता विहार से कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद है. ऐसे में सवाल ये है कि दिल्ली में जब आठ फरवरी को मतदान होगा तो क्या इस इलाके और इसके आसपास के इलाकों में वह शांति पूर्वक संपन्न हो पाएगा.
आठ फरवरी को होने वाले मतदान को ध्यान में रखते हुए दिल्ली चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस के साथ चर्चा शुरू कर दी है. दिल्ली चुनाव आयोग दिल्ली पुलिस के साथ चर्चा कर यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है, जब मतदान हो तो उस दौरान शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन के चलते हैं किसी तरह से मतदाताओं को परेशानी ना हो और वह बिना किसी परेशानी के अपने मत का इस्तेमाल कर सकें.
शांतिपूर्ण संपन्न हो मतदान
दिल्ली चुनाव आयोग ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ यह चर्चा भी की है कि आठ फरवरी को होने वाले मतदान के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति भी खराब ना हो और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान को संपन्न कराया जा सके. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान केंद्रों को लेकर पहले ही फैसला लिया जा चुका है. लिहाजा अब पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी यह है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उन मतदान केंद्रों तक चुनाव अधिकारी और सुरक्षाकर्मी आसानी से पहुंच सकें. साथ ही मतदान स्थल की सुरक्षा को लेकर भी सभी इंतजाम किए जाएं.
हालांकि चुनाव आयोग ने भी साफ कर दिया है कि उसकी तरफ से दिल्ली पुलिस को शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने को लेकर कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है. चुनाव आयोग का कहना है, यह मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग फिलहाल प्रदर्शनकारियों को लेकर कोई निर्देश नहीं दे रहा. लेकिन ये कोशिश जरूर है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान वाले बयान पर चुनाव आयोग का नोटिस, अब कपिल मिश्रा बोले- सच बोलने में डर कैसा