Election Commission On Police Officer Transfer: मैनपुरी उपचुनाव के लिए एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी और बीजेपी के दिग्गज चुनाव जीतने के लिए जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं शिकायतों का दौर भी जारी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने मैनपुरी और इटावा में पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी.
चुनाव आयोग ने उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मैनपुरी और इटावा के एसएसपी से जवाब मांगा है कि आखिर पुलिस अधिकारियों का तबादला बिना चुनाव आयोग की अनुमति के कैसे कर दिया गया. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने 6 पुलिस अधिकारियों को तुरंत रिलीव करने को कहा है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने ये आदेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की तरफ से दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिया है.
चुनाव आयोग ने एसएसपी से मांगा जवाब
निर्वाचन आयोग ने मैनपुरी के एसएसपी से छह उप निरीक्षकों (एसआई) को हटाने का निर्देश दिया है. इनके नाम सुरेश चंद्र, कादिर शाह, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, सत्यभान और राज कुमार गोस्वामी हैं. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने दिल्ली में निर्वाचन आयोग के कार्यालय में जाकर मैनपुरी और इटावा के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उपचुनाव के संबंध में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था.
निर्वाचन आयोग ने एसएसपी मैनपुरी से जवाब मांगा गया है कि उपचुनाव के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए.
5 दिसंबर को होना है मतदान
मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होना है. अब चुनाव प्रचार खत्म होने में सिर्फ दो दिन का समय बचा है. ऐसे में बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने इस उपचुनाव को जीतने के लिए एड़ी से लेकर चोटी का जोर लगा दिया है. दरअसल, मैनपुरी सीट की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है क्योंकि ये सीट दिवंगत नेताजी मुलायम सिंह यादव की कर्मस्थली भी रही है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की लहर के बावजूद बीजेपी इस सीट को जीत नहीं पाई.
ये भी पढ़ें: UP By-Election: रामपुर और मैनपुरी उपचुनाव के परिणाम का क्या होगा असर, अखिलेश यादव के कितनी जरूरी है जीत?