चुनाव आयोग ने टीएमसी विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पर आचार सहिंता के उल्लंघन के लिए प्रतिबंधित किया है. चुनाव आयोग ने नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को पश्चिम बंगाल में चल रहे उप-चुनाव के संबंध में किसी भी सार्वजनिक सभा, रैली, रोड शो या साक्षात्कार के लिए 30 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए प्रतिबंधित किया है. 


दरअसल, टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कथित तौर पर बीजेपी नेताओं को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में टीएमसी विधायक को कहते हुए सुना जा सकता है कि बीजेपी समर्थक वोट देने के लिए नहीं निकलें. अगर वो लोग बीजेपी को वोट डालते हैं तो उन्हें देख लिया जाएगा. इस कथित वीडियो में विधायक ये भी कहते हुए दिख रहे हैं कि जो बीजेपी को वोट नहीं देंगे वही बंगाल में रहकर नौकरी और बिजनेस कर सकते हैं. 


भारतीय जनता पार्टी के नेता पार्टी अमित मालवीय ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'चुनाव प्रचार पर रोक ही नहीं, चुनाव आयोग ने टीएमसी विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. बंगाल पुलिस को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना चाहिए और ममता बनर्जी की मंजूरी का इंतजार नहीं करना चाहिए, जैसा कि उन्होंने रामपुरहाट नरसंहार की "जांच" करते समय किया था. कानून का राज कायम रहने दें.'






विधानसभा में बीजेपी-टीएमसी विधायकों में हुई थी हाथापाई


पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन हंगामेदार रहा. सोमवार को बीजेपी और टीएमसी के विधायकों में जमकर हाथापाई हुई और कपड़े भी फाड़े गए. बीजेपी ने आरोप लगाया कि जब उसने बीरभूम मामले पर चर्चा की मांग की तो टीएमसी के विधायकों ने आपा खो दिया और हाथापाई की. इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की गई.


इसके बाद बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इस हाथापाई में टीएमसी के विधायक आसित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक पर चोट आई थी. इस घटना के बाद पांच बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया, जिसमें शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, शंकर घोष, दीपक बरमन और नरहारी महतो शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें.


Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच इस्तांबुल में 3 घंटे चली बैठक, कीव ने कहा- आगे जारी रहेगी बातचीत, साथ ही रखी ये शर्त


Russia Ukraine War: क्रेमलन ने किया रूसी मध्यस्थ रोमन अब्रामोविच को जहर दिए जाने की रिपोर्ट का खंडन, कहा- यह सूचना युद्ध का हिस्सा