सबसे बड़े सियासी समर का शंखनाद होने में चंद घंटे बाकी, शाम पांच पजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
जम्मू कश्मीर को लेकर सभी निगाहें चुनाव आयोग की ओर लगी हैं, देखना होगा आयोग जम्मू कश्मीर को लेकर क्या फैसला लेता है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में फिलहाल राज्यपाल शासन लगा हुआ है.
![सबसे बड़े सियासी समर का शंखनाद होने में चंद घंटे बाकी, शाम पांच पजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस Election Commission to address important press conference today, likely to announce poll dates for 2019 LokSabha elections सबसे बड़े सियासी समर का शंखनाद होने में चंद घंटे बाकी, शाम पांच पजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/09224455/election-commission-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सभी सियासी दल लोकसभा चुनाव के लिए सियासी समर में उतर चुके हैं. इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग आज शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. जनकारी के मुताबिक अप्रैल से मई के बीच सात से आठ चरणों में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को खत्म हो रहा है.
इसके साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का भी एलान हो सकता है. तारीखों के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू पूरे देश में लागू हो जाएगी. जम्मू कश्मीर को लेकर सभी निगाहें चुनाव आयोग की ओर लगी हैं, देखना होगा आयोग जम्मू कश्मीर को लेकर क्या फैसला लेता है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में फिलहाल राज्यपाल शासन लगा हुआ है. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले तीन से चार बजे के बीच चुनाव आयोग की एक बड़ी बैठक होनी है. इसी बैठक में जम्मू कश्मीर को लेकर फैसला हो सकता है.
बता दें कि विपक्ष चुनाव आयोग पर प्रधानमंत्री मोदी के तय कार्यक्रमों के चलते जान बूझकर तारीखों के एलान में देरी का आरोप लगा रहा था. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी स्थिति को साफ करने के लिए चुनाव आयोग ने रविवार का दिन चुना. साल 2014 में चुनाव आयोग ने पांच मार्च को तारीखों का एलान किया था. 2014 का लोकसभा चुनाव सात अप्रैल से 12 मई के बीच नौ चरणों में हुआ था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)