आज हर कीमत पर चुनाव जीतना चाहती हैं राजनीतिक पार्टियां: चुनाव आयुक्त
नई दिल्ली: गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव के राजनीतिक ड्रामे के करीब दस दिन बाद चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने मौजूदा राजनीतिक माहौल में नैतिकता के नए पैमाने पर बड़ा बयान दिया है. ओपी रावत ने कहा कि आज हर हाल में चुनाव जीतने की सोच हावी हो गई है और राजनीतिक पार्टियां हर हाल में चुनाव जीतना चाहती हैं.
गुरुवार को एडीआर के एक कार्यक्रम में चुनाव आयुक्त ने कहा, "जब चुनाव निष्पक्ष और साफ सुथरे तरीके से होते हैं तो लोकतंत्र भी आगे बढ़ता है. हालांकि, अब आम आदमी ये सोचने लगा है कि चुनाव जीतने की स्क्रिप्ट पहले से लिखी जा रही है और हर कीमत पर चुनाव जीतना है, जहां नैतिकता के लिए कोई जगह नहीं होती."
ओपी रावत ने कहा कि इन हालात में जन प्रतिनिधियों की खरीद फरोख्त को बेहतरीन राजनीतिक प्रबंधन माना जाता है. इस काम में राज्य की मशीनरी भी इस्तेमाल की जाती है.
हालांकि, चुनाव आयुक्त ने इससे मुक्ति की वकालत की. उन्होंने इससे मुक्ति के लिए राजनीतिक पार्टियों, मीडिया और आम नागरिकों की भागीदारी पर जोर दिया.
आपको याद होगा कि बीते दिनों गुजारत में राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. कांग्रेस को अपने विधायकों को बेंगलुरू के रिसॉर्ट में रखना पड़ा, क्योंकि उन्हें अपने विधायकों की खरीद फरोख्त का डर सता रहा था, जबकि बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को हराकर बड़ा संदेश देना चाहती थी. दोनों पार्टियों ने इस लड़ाई को चुनाव आयोग में भी लड़ा. राज्यसभा के इस चुनाव में कांग्रेस के कैंडिडेट अहमद पटेल की जीत हुई थी.