Election Fact Check: क्या राहुल गांधी ने रायबरेली में नामांकन दाखिल करने के बाद अयोध्या राम मंदिर में किए दर्शन, जानें वायरल वीडियो का सच
Fact Check: वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद अयोध्या राम मंदिर में पूजा की, लेकिन ये वीडियो पुराना है और दावा गलत है.
Rahul Gandhi Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन कर के निकल रहे है और उन्हें घेरकर खड़ी भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगा रही है. कुछ यूजर्स ये कहते हुए राहुल गांधी का मजाक बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद फिर से ब्राह्मण बन गए हैं और अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे हैं.
इन्हीं दावों के बीच प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के ठीक पहले यानी 5 मई 2024 को अयोध्या राम मंदिर में दर्शन और पूजन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रोड शो किया और फिर मंदिर में आरती भी की. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का ये पहला अयोध्या दौरा है. अयोध्या में 20 मई को पांचवें चरण के दौरान लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.
फैक्ट चेक में क्या निकला?
न्यूज चैकर ने राहुल गांधी अयोध्या मंदिर कीवर्ड्स से पड़ताल की तो कोई भी मौजूदा न्यूज रिपोर्ट नहीं आई, जिससे इस दावे पर संदेह होने लगा. इसके बाद वीडियो को लेकर और पड़ताल की गई तो एक इंस्टाग्राम रील सामने आई, जो कि गुजरात बीजेपी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से 3 फरवरी 2024 को शेयर की गई थी और इसमें सनातन धाम देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने का भी जिक्र किया गया है.
View this post on Instagram
दोनों वीडियो की तुलना की गई तो पता चला कि ये वीडियो बिल्कुल वही वीडियो है, जिसको रायबरेली से नामांकन के बाद राहुल गांधी की अयोध्या यात्रा बता कर शेयर किया जा रहा है. इसके बाद संबंधित कीवर्ड्स को लेकर सर्च किया गया तो 3 और 4 फरवरी 2024 की कई न्यूज रिपोर्ट सामने आईं, जिन्हें आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. इनमें राहुल गांधी झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में दर्शन करने के बाद लौट रहे होते हैं. ये वीडियो राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान की है. हिंदुस्तान टाइम्स की 4 फरवरी 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने भगवान शिव के इस प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 फरवरी को झारखंड पहुंची थी. गुलाबी रंग की धोती और माथे पर चंदन लगाकर राहुल गांधी ने 3 फरवरी को बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा की थी. झारखंड के देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जैसे ही राहुल गांधी पहुंचे वैसे ही नारेबाजी भी शुरू हो गई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की 3 फरवरी 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक वहा भारी मात्रा में जुटे लोग राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, लेकिन अचानक ये नारेबाजी मोदी-मोदी में बदल गई. ये रिपोर्ट भी ये साफ करती है कि राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने के बाद अयोध्या जाने की वीडियो गलत दावे के साथ पेश की जा रही है. शुक्रवार को राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे. उन्होंने जब रायबरेली में पर्चा दाखिल किया तो उनके साथ काफी सारे कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 272 से अधिक उम्मीदवार उतारे, वायरल दावा गलत
Disclaimer: This story was originally published by News Checker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.