Election Fact Check: क्या सच में कंगना ने माना कि जनता उन्हें नहीं देगी वोट, जानिए क्या है वायरल वीडियो की हकीकत
Fact Check: वायरल वीडियो में कंगना एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहती दिख रही हैं कि रैली में भीड़ सिर्फ उन्हें देखने के लिए आती है. यह भीड़ उन्हें वोट नहीं देगी. हालांकि यह वीडियो अधूरा है.
Kangana Ranaut Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने चुनाव होने से पहले ही हार मान ली है?
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत इस वीडियो में मंच से बोल रही हैं कि उनकी रैली में भीड़ सिर्फ उन्हें देखने के लिए उमड़ती है, यह भीड़ उन्हें वोट नहीं देगी.
वीडियो में कंगना कहती दिख रही हैं, "यह भीड़ जो कंगना को देखने के लिए उमड़ती है वो वोट नहीं देगी, वो मात्र यह देखने को आती है कि वो चीज क्या है, वो मुंबई से आई हुस्न परी को देखने के लिए आते हैं."
वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं, "कंगना ने मानी हार, "भीड़ वोट नहीं देगी, सिर्फ देखनी आती है". वीडियो फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
क्या निकला फैक्ट चेक में?
फैक्ट चेक टीम ने पाया कि कंगना रनौत का यह वीडियो अधूरा है. दरअसल, कंगना ने कहा था कि मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह उनके बारे में ऐसा कहती हैं कि कंगना को सिर्फ लोग देखने आते हैं, वोट नहीं देंगे.
इस तरह हटा फर्जी वीडियो से पर्दा
टीम ने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया तो इसका लंबा वर्जन "डेली पोस्ट हरियाणा हिमाचल" नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर मिला. यहां इसे 3 मई को शेयर किया गया था. वीडियो की शुरुआत में कंगना, मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहती हैं कि उन्होंने तो अपनी पत्नी के साथ भी अच्छा सुलूक नहीं किया. उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता.
View this post on Instagram
इसके बाद कंगना, विक्रमादित्य की मां और मंडी की मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह के बारे में बोलना शुरू करती हैं. वह कहती हैं, "प्रतिभा जी को मैं अपनी माता स्वरूप समझती हूं. उन्होंने भी कल एक जगह कहा कि यह जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती है वो वोट नहीं देगी. वो मात्र यह देखने को आती है कि वो चीज क्या है".
फिर कंगना बोलती हैं कि वो कोई चीज नहीं हैं, वो एक लड़की हैं. जनता उनके हुस्न को नहीं बल्कि उनके हिमाचल की बेटी को देखने आती है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह हाल ही में जब अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं तो उन्होंने कंगना रनौत पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि कंगना को सिर्फ देखने के लिए भीड़ इकट्ठा होती है, जो वोट में तब्दील नहीं होगी. इस दौरान प्रतिभा ने कहा था कि "कुछ लोग देखने के लिए जा रहे हैं कि वो क्या चीज है".
इसी को लेकर कंगना ने प्रतिभा पर पलटवार करते हुए ये बात कही थी. उनका पूरा वीडियो देखने से यह बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो से प्रतिभा सिंह वाला हिस्सा काट दिया गया है.
ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ने यह भाषण मंडी लोकसभा क्षेत्र के करसोग इलाके में दिया था. इस रिपोर्ट में भी कंगना का पूरा वीडियो देखा जा सकता है. मंडी में 1 जून को आखिरी चरण में मतदान होना है.
ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 272 से अधिक उम्मीदवार उतारे, वायरल दावा गलत
Disclaimer: This story was originally published by Aaj Tak and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.