तंजावुर: अभिनेता से नेता बने कलन हासन की पार्टी मक्कल निधि मैयम (एमनएम) तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है. सोमवार को जब कमल हासन तंजावुर जिले में थे इसी दौरान इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम उनकी गाड़ी में पहुंच गई और गाड़ी की तलाशी ली. जानकारी के मुताबिक, कमल हासन एक जनसभा को संबोधित करने के लिए त्रिची की ओर जा रहे थे.
लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं कमल हासन
मक्कल निधि मैयम प्रमुख कमल हासन चुनाव प्रचार के तहत लोगों से संवाद पर अधिक जोर दे रहे हैं. वे राज्य की कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. विधानसभा चुनावों के मद्देजनज वे पार्टी का घोषणापत्र भी जारी कर चुके हैं. 19 फरवरी को जारी घोषणापत्र में एमएनएम ने गृहणियों के कौशल को विकसित करके उनके लिए आय का वादा किया है. कमल हासन के मुताबिक, गृहणियों को कमाने के उचित अवसर देने की योजना है और इसका मतलब उन्हें सरकारी खजाने से खैरात बांटना नहीं है. राज्य की कुल 234 विधानसभा सीटों में से कमल हासन 154 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
तमिलनाडु में पिछले विधानसभा चुनाव का नतीजा
पिछले विधानसभा चुनाव में जे जयललिता के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार एआईएडीएमके ने जीत दर्ज की थी. ये चुनाव नतीजे अपने आप में एतिहासिक रहे थे क्योंकि 1984 के बाद पहली बार ऐसा हुआ था जब राज्य में लगातार दूसरी बार किसी पार्टी ने सत्ता में वापस की. 2016 के विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस और डीएमके ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. डीएमके को 88 और कांग्रेस को आठ सीटें मिली थीं. अभिनेता विजयकांत की पार्टी ने 104 सीटों पर चुनाव लड़ा था और एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली. खुद विजयकांत भी चुनाव हार गए थे. बीजेपी ने 188 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसका खाता नहीं खुला था.