(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राज्यसभा उपसभापति के लिए आज चुनाव, NDA ने हरिवंश सिंह और विपक्ष ने मनोज झा को बनाया है उम्मीदवार
मॉनसून सत्र के पहले दिन ही हंगामे के आसार पूरी तरह बने हुए है. राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मतदान होना है जिसको लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ सकते हैं.
नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन ही सरकार और विपक्ष राज्यसभा में दो-दो हाथ करेंगे जब राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मतदान होगा. इस चुनाव के लिए एनडीए की ओर से जेडीयू के हरिवंश नारायण सिंह और विपक्ष की ओर से आरजेडी के मनोज झा उम्मीदवार हैं. हालांकि राज्यसभा का आंकड़ा साफ तौर पर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में है. चुनाव दोपहर 3 बजे शुरु होगा और नतीजें भी आज घोषित किये जाएंगे.
सत्तारूढ़ बीजेपी ने आज सदन में उपस्थित होने के लिए अपने सभी राज्यसभा सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. पहले विपक्ष की ओर से डीएमके के तिरुचि शिवा को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी लेकिन बिहार चुनाव को देखते हुए लालू यादव की पार्टी आरजेडी के मनोज झा को मैदान में उतारा गया है. एनडीए की ओर से भी बिहार में आरजेडी की विरोधी और राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
एक और रोचक बात ये है कि दोनों ही उम्मीदवार अगड़ी जाति से आते हैं जबकि दोनों की पार्टियों का दबदबा पिछड़ी जातियों में ज़्यादा माना जाता है. हरिवंश ठाकुर यानि राजपूत जाति से आते हैं जबकि मनोज झा ब्राह्मण हैं.
ज़ाहिर है इस चुनाव के बहाने दोनों ही पार्टियों का मक़सद अगड़ी जातियों को लुभाने के लिए एक संदेश भेजना भी है जिससे विधानसभा चुनाव में उन्हें अपने-अपने गठबंधन की ओर खींचा जा सके. अगर आंकड़ों की बात करें तो जेडीयू के उम्मीदवार हरिवंश की जीत तय मानी जा सकती है. राज्यसभा में फिलहाल सदस्यों की कुल संख्या 244 है.
इसलिए बहुमत के लिए 123 चाहिए. अगर सभी सदस्य वोट करते हैं तो बीजेपी के 87 सदस्यों समेत एनडीए के पास 105 सांसदों का समर्थन हासिल है. वर्तमान हालात को देखते हुए वाईएसआर कांग्रेस के 6, एआईएडीएमके के 9 और बीजू जनता दल के भी 9 सदस्यों के भी एनडीए के ही समर्थन में वोट करने की संभावना है.
ऐसे में हरिवंश के पास 129 सदस्यों का समर्थन हासिल है. वही मनोज झा के पास कांग्रेस के 40 सांसदों समेत केवल 99 सांसदों का समर्थन हासिल है. बीएसपी, टीडीपी और टीआरएस का रुख अभी साफ़ नहीं है. इन पार्टियों के कुल 12 सदस्य हैं.
यह भी पढ़ें.
कोरोना संकट के बीच संसद का मानसून सत्र आज से, सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियात के साथ चलेगी कार्यवाही