Election Result 2022: चुनाव के नतीजों पर शिवसेना नेता संजय राउत ने क्या कहा? जानें
Assembly Election Result: शिवसेना नेता ने कांग्रेस के पंजाब में निराशाजनक प्रदर्शन पर कहा कि ऐसे नतीजे की अपेक्षा नहीं थी. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को लेकर भी बड़ी बात कही.
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना आज चल रही है. पंजाब में 'आम आदमी पार्टी' भारी बहुमत हासिल करती हुई नजर आ रही है, तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटता दिख रहा है. इसके अलावा गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भी बीजेपी बहुमत के आसपास दिखाई दे रही है. इन सभी राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और पार्टी ने पंजाब का 'किला' भी गंवा दिया है. इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है.
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. हमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिले. पंजाब में लोगों को एक और विकल्प मिला और 'आप' को चुन लिया. बीजेपी की जीत उनके इलेक्शन मैनेजमेंट की भी जीत है." शिवसेना नेता बीजेपी को लेकर लगातार हमलावर रहे हैं और चुनाव के दौरान भी उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था.
क्या है पांचों राज्यों का हाल
1. उत्तर प्रदेश में अब तक के रुझानों में बीजेपी गठबंधन को 250 से ज्यादा सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. जबकि राज्य में बहुमत का आंकड़ा 203 है. जबकि दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी गठबंधन है, जो करीब 130 सीटें जीतता हुआ नजर आ रहा है.
2. पंजाब में अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी को 90 से ज्यादा सीटें मिलते ही नजर आ रही है जबकि यहां बहुमत का आंकड़ा केवल 159 है. जबकि कांग्रेस पार्टी 20 सीटों तक भी पहुंचती हुई नहीं दिख रही है.
3. उत्तराखंड में भी बीजेपी की स्थिति मजबूत नजर आ रही है और पार्टी 45 से ज्यादा सीटें जीती हुई दिख रही है. जबकि राज्य में बहुमत का आंकड़ा 36 है. कांग्रेस को 18 सीटें मिलने की संभावना है.
4. गोवा में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती हुई दिख रही है और करीब 20 सीटों पर कब्जा करती हुई दिख रही है. राज्य में बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है. जबकि कांग्रेस गठबंधन 12 सीटों पर आगे है.
5. मणिपुर में बीजेपी 28 सीटों पर कब्जा करती हुई दिख रही है जबकि राज्य में बहुमत के लिए 31 सीटों की जरूरत है. जबकि कांग्रेस 10 सीटों से कम पर सिमटती हुई नजर आ रही है.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के 5 राज्यों में खराब प्रदर्शन पर आया राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?
UP Election Result 2022 Live: यूपी की 263 सीटों पर बीजेपी आगे, गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत