Election Results 2023 Highlight: तेलंगाना में कांग्रेस ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया पेश, छत्तीसगढ़ के सीएम ने दिया इस्तीफा
Assembly Election Result 2023 Highlight: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए काउंटिंग जारी है. एबीपी न्यूज़ (ABP News) आपको पल-पल का लाइव अपडेट दे रहा है.
LIVE
Background
Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार (3 दिसंबर) को हो रही है. पहले चुनाव आयोग ने मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए भी 3 दिसंबर की तारीख निर्धारित की थी लेकिन शुक्रवार (1 दिसंबर) को इसे संशोधित कर दिया गया. चुनाव आयोग ने कहा कि अब मिजोरम के चुनाव की मतगणना 4 दिसंबर को होगी.
आयोग ने बताया कि विभिन्न हलकों के अनुरोध के बाद इस आधार पर यह निर्णय लिया गया कि रविवार का दिन ईसाई-बहुल राज्य मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है. चार राज्यों की मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इन चुनावों के नतीजे तय करेंगे कि अगले पांच साल इन राज्यों में सत्ता की बागडोर किस पार्टी के हाथ रहेगी लेकिन ये इस रूप में भी अहम माने जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज्यों के इन चुनाव को राजनीतिक पंडितों ने सेमीफाइनल करार दिया है.
ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त दिखाई गई है, वहीं, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आंकड़े कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा नजर आए हैं. पोल्स के नजीतों में मिजोरम में एमएनएफ को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. मिजोरम और तेलंगाना को छोड़कर बाकी तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है.
वहीं, तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी, तीनों पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. राज्य में बीजेपी अगर दूसरे नंबर की पार्टी नहीं पाई तो दक्षिणी राज्यों के उसके मिशन को एक और झटका लगेगा क्योंकि कर्नाटक चुनाव हारने के बाद उसने तेलंगाना में पूरी ताकत झोंक दी थी.
इन राज्यों के 2018 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो मध्य प्रदेश में तब त्रिशंकु विधानसभा बनी थी, जिसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि बहुमत का आंकड़ा 116 सीटों का था. वहीं, बीजेपी ने 109 सीटें जीती थीं.
एमपी में 2018 में कांग्रेस ने बीएसपी, समाजवादी पार्टी और निर्दलीयों के सहयोग से सरकार बना ली थी और पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे लेकिन पार्टी के भीतर ज्योतिरादित्य सिंधिया और कुछ विधायकों की बगावत के चलते करीब 15 महीने में ही कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई थी. इस बार के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी-अपनी जीत होने का दावा कर रही हैं.
छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 68 पर जीती थी और बीजेपी 15 सीटें ही हासिल कर पाई थी. वहीं, 5 सीटें जेसीसी और 2 सीटें बीएसपी ने जीती थीं. राजस्थान के 2018 के विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर मतदान हुआ था. इनमें से कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 99 सीटें और बीजेपी ने 73 सीटें जीती थीं. बीएसपी ने 6 सीटें और अन्य ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी.
तेलंगाना के 2018 के विधानसभा चुनाव में 119 सीटों में से टीआरएस (अब बीआरएस) ने 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस ने 19, एआईएमआईएम ने 7, टीडीपी ने 2 और बीजेपी ने 1 सीट जीती थी. मिजोरम में 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 40 सीटों में से एनएनएफ 26 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. उस चुनाव में कांग्रेस को 5, बीजेपी को 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 8 सीटों पर जीत मिली थी.
Election Results 2023 Live: गोशामहल सीट जीतने के बाद पहली बार बोले टी राजा सिंह
गोशामहल से जीतने के बाद बीजेपी उम्मीदवार टी राजा सिंह ने कहा कि गोशामहल के लोगों ने उनके पिछले 9 वर्षों से मेरा काम देखा और उन्हें तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया. उन्होंने कहा, "मैंने 500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य किये हैं. एआईएमआईएम, कांग्रेस और बीआरएस ने मुझे हराने के लिए सत्ता, धन और पुलिस का इस्तेमाल किया."
Election Results 2023 Live: 'तेलंगाना में कांग्रेस विधायक दल तय करेगा सीएम चेहरा'- जुपल्ली कृष्ण राव
तेलंगाना में सीएम पर फैसले पर कांग्रेस नेता जुपल्ली कृष्ण राव ने कहा, ''कांग्रेस विधायक दल लोकतांत्रिक तरीके से अपने नेता का चुनाव करेगी और इस प्रक्रिया का विधिवत पालन किया जाएगा.'' कल कांग्रेस ने जीते हुए विधायकों की मीटिंग बुलाई है.
Election Results 2023 Live: तेलंगाना में कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा
तेलंगाना कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया. कार्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, ''हमने इस नवनिर्वाचित सदन में 65 सदस्यों के साथ सरकार बनाने के दावे को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की. कल सुबह 9:30 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है.
Election Results 2023 Live: छत्तीसगढ़ में हार के बाद भूपेश बघेल की पहली प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "जनता का जनादेश हमेशा सिर आंखों पर रहा है. आज भी इस परिणाम को सिर झुकाकर स्वीकार करता हूं. इस बात का संतोष है कि 5 साल में आपसे किए हर वादे को पूरा किया. वादे से ज्यादा देने का प्रयास किया और छत्तीसगढ़ महतारी की भरसक सेवा की." उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा.
Election Results 2023 Live: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिया इस्तीफा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद सीएम भूपेश बघेल ने राजभवन में इस्तीफा दिया. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 54 सीट जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार गई. वहीं राज्य में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 35 सीट मिले.