किंग मेकर होंगी मायावती? सभी विधायकों को बुलाया दिल्ली
रुझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस बहुमत के बहुत ही करीब है. माना जा रहा है कि मायावती किंग मेकर की भूमिका में रहना चाहेंगी. ऐसे में सभी दल बीएसपी का समर्थन चाहेगी.
नई दिल्लीः चुनावी रुझानों से उत्साहित बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने तीनों राज्यों के जीतने वाले उम्मीदवारों को दिल्ली बुलाया है. सूत्रों ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी किसी भी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को समर्थन नहीं देगी. सूत्रों ने जानकारी दी है कि पार्टी विधायकों को टूट से बचाने के लिए मायावती ने यह फैसला लिया हैं.
रुझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस बहुमत के बहुत ही करीब है. वहीं बीएसपी ने कई सीटें जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. माना जा रहा है कि मायावती किंग मेकर की भूमिका में रहना चाहेंगी. ऐसे में सभी दल बीएसपी का समर्थन चाहेगी.
जानकारों की माने तो इस स्थिति में हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा मिल सकता है और बीएसपी के विधायकों को लालच दिया जा सकता है. अपने विधायकों को किसी भी तरह के लालच से बचाने के लिए बीएसपी सुप्रीमो ने यह फैसला लिया है.
रुझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी के 111 विधायक बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस के पास 109 सीटें हैं. अन्य के खाते में 11 सीटें आई हैं. राज्य में बहुमत के लिए कम से कम 115+1 सीट चाहिए. ऐसे में बीजपी 16 सीटें पीछे है. सूबे में कुल 203 विधानसभा सीटे हैं.
वहीं रुझानों के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. कांग्रेस के 101 उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं जबकि बीजेपी 72 सीटों पर आगे है. यहां 25 सीटें अन्य के खाते में गई है.
राज्य में कुल 200 विधानसभा सदस्य हैं हालांकि चुनाव 199 सीटों पर हुआ है. क्योंकि एक सीट पर बीएसपी के उम्मीदवार की मौत हो जाने के कारण चुनाव को स्थगित कर दिया गया है.