दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि हैदराबाद के निज़ाम की तरह उन्हें भी भागना होगा. अब एबीपी न्यूज़ पर उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने एक तीर से दो निशाने किए हैं. एक तरफ तो उन्होंने योगी की पुलिस पर तंज़ कसा तो दूसरी तरफ चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन का भी मज़ाक उड़ाया.
इससे पहले ओवैसी ने कांग्रेस की जीत को बाइ डिफॉल्ट करार दिया. ओवैसी से जब कांग्रेस के प्रदर्शन पर राहुल गांधी को जीत का श्रेय देने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “आप उसको शानदार कहते हैं. बाइ डिफॉल्ट जीत रहे हैं. शानदार तब होता जब मध्य प्रदेश में बीजेपी का सफाया हो जाता, इतने कांटे की लड़ाई न होती. 15 साल बाद जब कोई नज़र नहीं आया तो चलो अब पुराने मामू को पकड़ लेते हैं. ”
आपको बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी 8 सीटों पर लड़ रही है. रुझानों में अब तक उनकी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ओवैसी के छोटे भाई अकबरउद्दीन ओवैसी समेत उनकी पार्टी अब तक तीन सीट पर जीत हासिल कर चुकी है. इसके अलावा उनके 4 और उम्मीदवार अपनी अपनी सीटों पर लीड बनाए हुए हैं.
ओवैसी की पार्टी तेलंगाना में टीआरएस को समर्थन कर रही है. अब तक के चुनावी रुझानों मे केसीआर की पार्टी टीआरएस ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीआरएस 17 सीटों पर आगे चल रही है और पार्टी ने 71 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.