Election results 2018: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. वहीं तेलंगाना और मिजोरम में उसे झटका लगता दिख रहा है. हिंदी भाषी तीन राज्यों में कांग्रेस अब तक आगे है. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बीजेपी पिछले 15 सालों से और राजस्थान में पांच सालों से सत्ता में थी. यानि तीनों ही राज्यों में बीजेपी का किला ढह सकता है. हम आपको चुनाव आयोग के अनुसार बता रहे हैं कि किस राज्य में कौन सी पार्टी आगे चल रही है. इस चुनाव में पांच प्रमुख खिलाड़ी (कांग्रेस, बीजेपी, टीआरएस, मिजो नेशनल फ्रंट और बीएसपी) हैं.
कितने सीटों पर कौन है आगे? चुनाव आयोग के दोपहर दो बजे तक के आंकड़े देखें
मध्य प्रदेश (कुल 230 सीटें)
बीजेपी- 111
कांग्रेस-109
बीएसपी-3
बहुजन संघर्ष दल-1
जीजीपी- 1
समाजवादी पार्टी-1
निर्दलीय-4
छत्तीसगढ़ (90 सीटें)
कांग्रेस-59
बीजेपी-17
बीएसपी-1
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-5
जीजीपी-1
राजस्थान (199 सीट)
बीजेपी-72
कांग्रेस-101
सीपीआईएम-2
बीएसपी-5
अन्य-5
मिजोरम (40 सीट)
मिजो नेशनल फ्रंट-23
कांग्रेस-6
बीजेपी-1
अन्य-8
तेलंगाना (119 सीट)
टीआरएस-86
कांग्रेस-21
बीजेपी-2
एआईएमआईएम-6
टीडीपी-2
अन्य-2