नई दिल्ली: करिश्माई नेतृत्व, शानदार वक्ता और सशक्त नेतृत्व की पहचान बना चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैलेंडर में 23 मई 2019 की तारीख बेहद अहम होने जा रहा है. एक बार फिर वोटों की गुल्लक जनता ने भर दी है. 2014 में नरेंद्र मोदी ने जनता के बीच उम्मीद जगाई थी. 2019 में मोदी की जोरदार वापसी उनके कामकाज पर जनता की जोरदार मुहर है.


चलिए आपको एक तथ्य बताते हैं जो नरेंद्र मोदी के जीवन में आज की तारीख को ऐतिहासिक बनाने जा रही है. बता दें कि पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता की लगाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में 2014 से है. रूझानों को देखें तो एक बार फिर बीजेपी अकेले बहुमत को पाती दिख रही है. ऐसा आजादी के बाद दूसरी बार हो रहा है. पूर्ण बहुमत के साथ अकेले कोई पार्टी और प्रधानमंत्री लगातार दूसरी जीत कर आये हों. जवाहरलाल नेहरू आजादी के बाद 1947 में भारत के प्रधानमंत्री बने और 27 मई 1964 को उनके निधन तक इस पद पर बने रहे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन गये हैं जो लगातार दूसरी बार अकेले अपनी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करते दिख रहे हैं.


लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक बढ़त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर बधाई दी है. बढ़त के बाद अपने पहले ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 'सबका साथ सबका विकास' मंत्र के आगे 'सबका विश्वास' जोड़ा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''सबका साथ+सबका विकास+ सबका विश्वास= विजयी भारत. हम साथ में बढ़ेंगे. साथ में समृद्धी लाएंगे. हम मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे. भारत फिर से जीता!''


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई दी. शाह ने कहा, ''अपने अथक परिश्रम से देश के हर बूथ पर बीजेपी को मजबूत कर मोदी सरकार बनाने वाले बीजेपी के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई.''


उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है. आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है. भारत को नमन.''