Election Results 2022: हिमाचल की जीत और गुजरात की करारी हार पर पहली बार क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे?
Election Results: चुनावी नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम जीत और हार दोनों स्वीकार करते हैं. लोकतंत्र में हार-जीत लगी रहती है. हम अपने उसूल पर चलते रहेंगे और लड़ते रहेंगे.
![Election Results 2022: हिमाचल की जीत और गुजरात की करारी हार पर पहली बार क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे? Election Results 2022 Congress President Mallikarjun Kharge say for the first time on the victory of Himachal and the crushing defeat of Gujarat Election Results 2022: हिमाचल की जीत और गुजरात की करारी हार पर पहली बार क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/42f559d3d18c9cd1d9410d36d44083231670497504601398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Election Results Live: गुजरात और हिमाचल चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. एक तरफ जहां गुजरात में बीजेपी प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही है, वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. गुजरात में बीजेपी 158 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस मात्र 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आम आदमी पार्टी 4 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
इसके साथ ही अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां कांग्रेस ने 22 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि 17 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है और 12 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है.
जीत- हार दोनों स्वीकार: खरगे
इन चुनावी नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम जीत और हार दोनों स्वीकार करते हैं. हिमाचल प्रदेश हम जीते हैं, इसलिए मैं वहां की जनता को धन्यवाद देता हूं. हिमाचल की जीत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की कठिन मेहनत का परिणाम है. मैं उन्हें बधाई देता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने भी इसमें हमारी मदद की. सोनिया गांधी का आशीर्वाद भी हमारे साथ है. मैं सभी को बधाई देता हूं. गुजरात की हार को भी हम स्वीकार करते हैं.
मैं गुजरात की हार का क्रेडिट नहीं लूंगा: खरगे
गुजरात की हार पर उन्होंने कहा कि मैं क्रेडिट तो नहीं लूंगा उसके लिए. लोकतंत्र में हार-जीत लगी रहती है. हम अपने उसूल पर चलते रहेंगे और लड़ते रहेंगे. कहां कमियां रह गईं इस पर विचार किया जाएगा, उसे सुधारा जाएगा. विधायक दल की कोई बैठक बुलाई गई है, ये पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारे ऑब्जर्वर और इंचार्ज सेक्रेटरी जा रहे हैं. जाने के बाद तय करेंगे कि राज्यपाल से कब मिलना है और कब मीटिंग बुलानी है.
गुजरात कांग्रेस के प्रभारी ने दिया इस्तीफा
उधर गुजरात में मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में राज्य में मिली हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मैं गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी हार की जिम्मेदारी लेता हूं और इस वजह से मैं अपने प्रभारी पद से इस्तीफा दे रहा हूं. आपसे प्रार्थना है कि मेरा गुजरात प्रभारी पद से इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)