Election Results 2023: चार राज्यों की इन सीटों पर हुआ 16, 28, 46, 290, 356 और 551 वोटों से खेल
4 States Election Results: रविवार (03 दिसंबर) को 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना हुई. जिसमें तीन राज्यों में बीजेपी और एक राज्य में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत वाली जीत दर्ज की.
Assembly Election Results 2023: साल के आखिरी में हुए 5 राज्यों में से 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे सभी के सामने हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के परिणाम बीते दिन यानी रविवार (03 दिसंबर) को आ गए. मिजोरम में हुए मतदान के वोटो की गिनती सोमवार (04 दिसंबर) को जारी है. हिंदी पट्टी वाले राज्यों में बीजेपी को बंपर जीत मिली जबकि तेलंगाना में जनता ने कांग्रेस का हाथ पकड़ा.
इन 4 राज्यों में हिंदी पट्टी वाले एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य की कुछ सीटें ऐसी रहीं जहां पर बेहद की कम अंतर से हार जीत का फैसला हुआ और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. यहां आपको बताएंगे कि किस राज्य से किस पार्टी के उम्मीदवारों के बीच नेट टू नेट का मुकाबला देखने को मिला.
मध्य प्रदेश
सबसे पहले बात करते हैं मध्य प्रदेश की जहां पर बीजेपी ने 163 सीटों पर और कांग्रेस ने 66 सीटों पर जीत दर्ज की. यहां अरुण भीमावत ऐसे उम्मीदवार रहे जिन्हें सबसे कम अंतर से जीत हासिल हुई. शाजापुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरुण भीमावत को महज 28 वोटों से जीत मिली मिली. उन्होंने कांग्रेस के हुकुम सिंह कराड़ा को हराया.
इसके बाद वारासिवनी से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप जायसवाल आते हैं जिन्हें 46 वोटों से जीत मिली. फिर महिदपुर से कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश जैन हैं जिन्हें 290 वोटों से जीत मिली. वहीं, धरमपुरी से बीजेपी उम्मीदवार कालू सिंह ठाकुर को 356 और बैहर से कांग्रेस उम्मीदवार संजय उइके को 551 वोटों से जीत मिली.
छत्तीसगढ़
वहीं अगर छत्तीसगढ़ की ओर देखें तो यहां पर दो विधायक ऐसे रहे हैं जिन्हें मामूली अंतर से जीत मिली. जिसमें कांकेर विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार आसाराम नेताम ने कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर ध्रुवा को महज 16 वोटों से हराया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंह देव भी बहुत ही नजदीकी मुकाबले में हारे. उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार राजेश अग्रवाल ने मात्र 94 वोटों से हरा दिया.
राजस्थान
इसी तरह राजस्थान में भी कई सीटें ऐसी रहीं जहां पर हार जीत का अंतर बेहद कम रहा. यहां की कोटपूतली विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली. जिसमें बीजेपी के हंसराज पटेल ने 321 वोटों से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह को हराया. इसके अलावा कठूमर विधानसभा सीट से बीजेपी के रमेश खींची ने कांग्रेस की संजना को 409 वोटों से हरा पाया. साथ ही झुंझनू जिले की उदयपुरवाटी सीट पर भी दिलचस्प मुकाबले में कांग्रेस के भगवानराम सैनी ने बीजेपी के शुभकरण चौधरी को 416 वोटों से हरा दिया.
इसी तरह भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर सीट पर बीजेपी के गोपीचंद मीणा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को 580 वोटों से शिकस्त दी.
तेलंगाना
इसके अलावा तेलंगाना में भी कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली. यहां जीत का सबसे कम अंतर 268 वोटों का रहा. चेवेल्ला विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार बीम भरत पामेना ने बीआरएस के उम्मीदवार काले यादैया को 268 वोटों से हराया. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार जाफर हुसैन ने हैदराबाद के याकूतपुरा में एमबीटी उम्मीदवार अमजदुल्ला खान को 878 वोटों से हराया.