Election Results: मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस आज सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. इससे ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी की हार की जिम्मेदारी ली और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को जीत की बधाई दी. शिवराज पिछले 13 सालों से सूबे के मुख्यमंत्री थे. बीजेपी को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.


चौहान ने कहा, ''मैं अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. पराजय की जिम्मेदारी मेरी, मेरी और सिर्फ मेरी है. कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया. हमें वोट ज्यादा मिले लेकिन संख्या बल में हम पीछे रह गए. हमारे पास स्पष्ट बहुमत नहीं है. मैंने कमलनाथ जी को शुभकामनाएं दे दी है.''


कमलनाथ और मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता दोपहर 12 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का लिखित दावा पेश करेंगे. जनता के सामने बड़ा सवाल है कि आखिर मुख्यमंत्री कौन होगा? कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा.


Election Results: पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 183 MLA का नुकसान, कांग्रेस को फायदा


कांग्रेस मध्य प्रदेश में 114 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. लगातार 15 सालों तक सत्ता में रही बीजेपी ने 109 सीटें जीती है. सरकार बनाने के लिए सूबे में 116 सीटों की जरूरत होती है. मध्य प्रदेश में मायावती की पार्टी बीएसपी ने दो, समाजवादी पार्टी ने एक और निर्दलीय ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है. पार्टी को निर्दलीय विधायकों का भी साथ मिल सकता है. जीतने वाले चारों निर्दलीय कांग्रेस के ही बागी हैं.


शिवराज बोले- संख्या बल के आगे शीष झुकाता हूं, कमलनाथ को दी हैं 'शुभकामनाएं'


मध्य प्रदेश: हाथी पर सावर होकर सरकार बनाएगी कांग्रेस, मायावती का एलान- BJP को रोकने के लिए कुछ भी करेंगे