केवल मध्य प्रदेश में 200+ का था टारगेट, 5 राज्यों को मिलाकर भी बीजेपी को नहीं मिली इतनी सीटें
Election Results: छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. तीनों ही राज्यों में बीजेपी सत्तारूढ़ थी. कांग्रेस को पांच राज्यों में 305 सीटें मिली है.
Election Results: हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में जीत से कांग्रेस उत्साहित है. पार्टी नेता बीजेपी पर जमकर ताने मार रहे हैं. मध्य प्रदेश में 15 सालों बाद कांग्रेस को सत्ता का स्वाद चखाने में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि बीजेपी केवल मध्य प्रदेश में 200 प्लस सीट जीतने का दावा करती थी, लेकिन वह पांच राज्यों को मिलाकर भी इतनी सीटें नहीं जीत सकी.
सिंधिया ने कहा, ''जनता ने जो जनादेश दिया है, शिवराज सिंह चौहान से मैं कहना चाहूंगा कि माफ करिए शिवराज, अब आया जनता का राज. मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार की सरकार को उखाड़ने का था. जो भी फैसला होगा वो सर माथे होगा. हम शिवराज सिंह चौहान को 15 साल से समझाने की कोशिश कर रहे थे. शिवराज सिंह चौहान कह रहे थे कि अबकी बार 200 पार लेकिन पांचों राज्यों में मिलाकर 200 सीटें नहीं आई हैं.''
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा की कुल 678 सीटों में से बीजेपी ने 199 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सत्ता गवां दी है. तीनों ही राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. पांच राज्यों में कांग्रेस को 305 सीटें मिली है.
Election Results: पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 183 MLA का नुकसान, कांग्रेस को फायदा
230 सीटों वाले मध्य प्रदेश की बात करें तो 2013 के मुकाबले कांग्रेस को 56 सीटों का फायदा हुआ है. पिछली बार पार्टी 58 सीटों पर जीती थी. इस बार उसे 114 सीटें मिली है. वहीं बीजेपी को 56 सीटों का नुकसान हुआ है. पिछली बार पार्टी 165 सीटें जीती थी. उसे इस चुनाव में 109 सीटें मिली है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 41 और कांग्रेस को 40.3 प्रतिशत वोट मिले हैं.
MP: फिर साथ आए 'UP के लड़के', मायावती के हाथी के बाद अखिलेश ने राहुल को दी अपनी साइकिल