(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election Results: सबसे बड़ी पार्टी बनी कांग्रेस लेकिन वोट प्रतिशत में बीजेपी से पिछड़ी
Election Results: मध्य प्रदेश में पिछले करीब 24 घंटों से काउंटिंग जारी है. अब तक कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 112 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और दो पर आगे है. बीजेपी ने 108 सीटों पर जीत दर्ज की है और एक पर आगे है.
Election Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हो लेकिन वोट प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी आगे निकल चुकी है. चुनाव आयोग के सुबह सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 15 सालों तक सत्तारूढ़ रही बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट मिले हैं. यानि 15638315 करोड़ मतदाताओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस को करीब एक प्रतिशत कम वोट मिले. पार्टी ने 40.9 प्रतिशत मत हासिल किए हैं. कांग्रेस को 15592288 वोट मिले.
मध्य प्रदेश में निर्दलीय को 5.8 प्रतिशत, बीएसपी को 5.0 प्रतिशत, जीजीपी को 1.8 प्रतिशत, एसपी को 1.3 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 0.7 प्रतिशत, एसपीएकेपी को 0.4 प्रतिशत, बीएएसडी को 0.2 प्रतिशत, बीएससीपी को 0.2 प्रतिशत वोट मिले.
Election Results: एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता से बाहर बीजेपी, कांग्रेस की जबरदस्त वापसी
मध्य प्रदेश में पिछले करीब 24 घंटों से काउंटिंग जारी है. अब तक कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 113 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और एक पर आगे है. बीजेपी ने 109 सीटों पर जीत दर्ज की है. मायावती की पार्टी बीएसपी ने यहां दो और समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है. निर्दलीय ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है.
मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम बीजेपी के लिए किसी झटका से कम नहीं है. पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को सूबे में सीटों का जबरदस्त नुकसान हुआ है. पिछले चुनाव में 165 सीटों पर बीजेपी जीती थी. हिंदी पट्टी के इस राज्य में बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता में है.