एक्सप्लोरर
Election Results: जानें राजस्थान की 27 VIP सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस में कौन मार रहा है बाज़ी
Rajasthan Vip Seats: राजस्थान की राजनीति के चमकते चेहरों को लेकर भी कई चौंकाने वाले फैसले आए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान की वीआईपी सीट्स की. जहां पर कई दिग्गज़ों की किस्मत दांव पर है और वो भी उलटफेर का शिकार हुए हैं.
![Election Results: जानें राजस्थान की 27 VIP सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस में कौन मार रहा है बाज़ी Election Results: Rajasthan Vip Seats, Know about 27 VIP seats in Rajasthan, Election News Election Results: जानें राजस्थान की 27 VIP सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस में कौन मार रहा है बाज़ी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/11123204/Raje_Sachin_Gehlot.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वोटों की गिनती शुरु हुए लगभग 4 घंटों का समय होने जा रहा है लेकिन राजस्थान के रण की तरह ही सरकार बनाने वाली स्थिती अब भी स्पष्ट नज़र नहीं आ रही है. अब तक आए रुझानों के हिसाब से कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर तो उभरी है लेकिन वो भी सत्ता से दूर नज़र आती है. जबकि बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है और वो भी कांग्रेस से ज्यादा दूर नहीं है.
जबकि 20 से अधिक सीटों पर अन्य की बढ़त ने भी खेल पेचीदा कर दिया है. लेकिन इसी बीच राजस्थान की राजनीति के चमकते चेहरों को लेकर भी कई चौंकाने वाले फैसले आए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान की वीआईपी सीट्स की. जहां पर कई दिग्गज़ों की किस्मत दांव पर है और वो भी उलटफेर का शिकार हुए हैं.
आइये एक नज़र में जानें राजस्थान की VIP सीटों पर कौन है आगे.
# वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से चुनाव लड़ रही हैं और आखिरी अपडेट मिलने तक वो अपनी सीट से आगे चल रही हैं.
# कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और वो यहां पर आगे हैं.
# वहीं कांग्रेस की तीसरी सबसे बड़ी सीट टोंक सीट से कांग्रेस के सचिन पायलट चुनाव मैदान में हैं और वो भी इस सीट से आगे चल रहे हैं.
# कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी राजसमंद की नाथद्वारा सीट से प्रत्याशी हैं और भी कांग्रेस के लिए खुशखबरी लाते हुए आगे चल रहे हैं.
# उदयपुर सिटी सीट से बीजेपी के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर हैं क्योंकि यहां से कांग्रेस की गिरिजा व्यास कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया से आगे चल रही हैं.
# बीजेपी के लिए साख की सीट बनी अजमेर उत्तर पर उनके मंत्री वासुदेव देवनानी आगे चल रहे हैं.
# डिप्टी स्पीकर राव राजेंद्र सिंह शाहपुरा से बीजेपी उम्मीदवार हैं उनके हाथ से ये सीट अभ निकलती नज़र आ रही है. यहां पर कांग्रेस से मनीष यादव आगे चल रहे हैं.
# चुरू सीट से बीजेपी के मंत्री राजेंद्र राठौड़ आगे चल रहे हैं.
# जबकि चुरू की सादुलपुर सीट से कांग्रेस की कृष्णा पुनिया आगे चल रही हैं.
# गंगानगर सीट से नेशनल यूनिनिस्ट जमींदारा पार्टी की कामिनी जिंदल पीछे चल रही है.
# सपोटरा सीट से बीजेपी की गोलमा देवी पीछे चल रही है. जबकि कांग्रेस आगे चल रही है.
# चुरू सीट से बीजेपी के राजेन्द्र सिंह राठौड आगे चल रहे हैं.
# खींवसर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल आगे चल रहे हैं.
# बीकानेर पश्चिम से बी डी कल्ला, कांग्रेस से आगे चल रहे हैं.
# डीग से विश्वेंद्र सिंह, कांग्रेस से आगे चल रहे हैं.
# पोकरण में मामूली अंतर से ही सही लेकिन सालेह मोहम्मद, कांग्रेस के आगे चल रहे हैं.
# मालवीयनगर से बीजेपी के दिग्गज काली चरण सर्राफ पीछे चल रहे हैं.
# राजसमंद सीट से किरण माहेश्वरी, बीजेपी की आगे चल रही हैं.
# ओसिंया से दिव्या मदरेणा, कांग्रेस आगे चल रही हैं.
# प्रतापगढ़ से बीजेपी मंत्री नंदलाल मीणा के पुत्र हेमंत मीणा पीछे चल रहे हैं.
# अंता से प्रभुलाल सैनी, बीजेपी मंत्री भी पीछे चल रहे हैं.
# निंबाहेडा से श्रीचंद कृपलानी, बीजेपी मंत्री पीछे चल रहे हैं.
# बहरोड से श्रम मंत्री जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव बीजेपी से पीछे चल रहे हैं.
# बीकानेर पूर्व से बीजेपी की सिद्धी कुमारी आगे चल रही हैं.
# नदबई सीट से बीजेपी की कृष्णेन्द्र कौर दीपा आगे चल रही हैं.
# पचपदरा से बीजेपी के अमरा राम कांग्रेस से पीछे चल रहे हैं.
# सिरोही से बीजेपी के ओटाराम देवासी निर्दलीय उम्मीद से पीछे चल रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)