Election Results: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी के पिछड़ते ही उसके सहयोगियों ने भी हमला बोलना शुरू कर दिया है. केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को नहीं चुना है बल्कि हमें सबक सिखाया है. आत्मचिंतन करना चाहिए. साथ ही शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ''ताजा नतीजों ने साबित किया है कि उन्हें 2014 वाला राहुल गांधी समझने की गलती न की जाए.''


उन्होंने कहा, ''शिवसेना की सलाह है कि अब जमीन पर चलना सीखें. चार साल से हवा में उड़ रहे थे. जनता ने सबक सिखाया है.'' राउत ने कहा, ''बीजेपी को गठबंधन के दलों से रिश्ता नहीं निभाने का सिला मिला है. गठबंधन सहयोगी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. आत्मचिंतन करना चाहिए. राम मंदिर हो या गठबंधन के रिश्ते हम कभी खुश नहीं थे. चुनाव में जनता ने संदेश दिया है.''


राउत ने कहा, ''जिन राज्यों से रथयात्रा के बाद एनडीए के जीत का सफर शुरू हुआ था, वहीं अब थम रहा है. यह देखना चाहिए कि एक एक कर साथी एनडीए से छोड़कर जा रहे हैं. शिवसेना तो केवल मित्र धर्म का पालन कर रही है.''


हिंदी भाषी तीन प्रदेश राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कांग्रेस आगे है. यानि बीजेपी के हाथों से सत्ता छिन सकती है. दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों पर गौर करें तो राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों में से 92 पर कांग्रेस आगे चल रही है. बीजेपी 88 सीटों पर आगे है. वहीं अन्य के खाते में 23 सीटें जाती दिख रही है.


चुनाव नतीजे LIVE देखने और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में बीजेपी का किला ढहता नजर आ रहा है. यहां की 90 सीटों में से कांग्रेस 58 और बीजेपी 23 सीटों पर आगे है. अन्य 9 सीटों पर आगे है. मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर है. 230 सीटों में से कांग्रेस 109 और बीजेपी 118 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य के खाते में 9 सीटें जाती दिख रही है.