Election Results: सोनिया गांधी बोलीं- बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर कांग्रेस को जीत मिली है
Election Results: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत दर्ज की है और उसे सात अन्य विधायकों का समर्थन मिला है. बीजेपी को यहां कांग्रेस के मुकाबले 5 कम सीटें मिली है.
![Election Results: सोनिया गांधी बोलीं- बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर कांग्रेस को जीत मिली है Election Results: Sonia Gandhi says this is Congress victory over BJP's negative politics Election Results: सोनिया गांधी बोलीं- बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर कांग्रेस को जीत मिली है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/12130035/Sonia-Gandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पिछले कुछ चुनावों के मुकाबले कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है. जीत से पार्टी में हर ओर जश्न है. तीनों ही राज्यों में प्रचार से दूर रही यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर कांग्रेस की जीत बताया है.उन्होंने कहा, ''मैं विधानसभा चुनाव के नतीजों से खुश हूं. यह नकारात्मक राजनीति पर कांग्रेस की जीत है.''
कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि आज देश पीएम मोदी और बीजेपी से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा था, ''हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा से है. हमने उन्हें आज हराया है और 2019 में भी हराएंगे. कांग्रेस पार्टी 'मुक्त' करने की विचारधारा में विश्वास नहीं करती. विपक्ष को खत्म करने की सोच बीजेपी की है.''
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत दर्ज की है और उसे सात अन्य विधायकों का समर्थन मिला है. बीजेपी को यहां कांग्रेस के मुकाबले 5 कम सीटें मिली है. उसे 109 सीटें मिली. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां 15 साल के बाद कांग्रेस सत्ता में वापसी कर रही है. पार्टी को 58 सीटें मिली है. वहीं बीजेपी को 15 सीटें हासिल हुई है.
केवल मध्य प्रदेश में 200+ का था टारगेट, 5 राज्यों को मिलाकर भी बीजेपी को नहीं मिली इतनी सीटें
राजस्थान में कांग्रेस गठबंधन ने 100 सीटें जीती है. केवल कांग्रेस ने 99 सीटें जीती है. वहीं बीजेपी के खाते में 73 सीटें गई. कांग्रेस को मिजोरम और तेलंगाना में भारी नुकसान हुआ है.
MP: फिर साथ आए 'UP के लड़के', मायावती के हाथी के बाद अखिलेश ने राहुल को दी अपनी साइकिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)