Election Result: उपेंद्र कुशवाहा का पीएम मोदी पर हमला, राहुल की तारीफ, कहा- जुमलेबाजी की खुल गई पोल
Election Results: राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर करारा हमला बोला जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है.
नई दिल्लीः हाल ही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग हुए कुशवाहा ने पांच राज्यों में चुनावी रुझान आने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है. राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जुमलेबाजी की पोल एक दिन खुल जाती है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है. चुनावी रुझान के बाद कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र में हमेशा जनहित की ही जीत होती है.
कुशवाहा ने कहा, ''लोकतंत्र में हमेशा जनहित की ही जीत होती है. जुमलेबाजी की पोल एक दिन खुल ही जाती है. जीत के लिए राहुल गांधी जी को बहुत बहुत बधाई.''
लोकतंत्र में हमेशा जनहित की ही जीत होती है।जुमलेबाजी की पोल एक दिन खुल ही जाती है। जीत के लिए श्री @RahulGandhi जी को बहुत बहुत बधाई । @INCIndia @ashokgehlot51 @abpnewshindi@ndtv @aajtak @ZeeNewsHindi#Results2018 #ElectionResults @htTweets @News18Bihar#AssemblyElections2018
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) 11 December 2018
बता दें कि हाल ही में बिहार में लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कुशवाहा एनडीए से अलग हो गए हैं. अलग होने के बाद उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. कुशवाहा ने कहा था कि पीएम मोदी ने बिहार को लेकर जो आश्वावसन दिया था उसे पूरा नहीं किया.
कुशवाहा यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि पीएम अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रहे हैं, कैबिनेट को रबर स्टाम्प बना दिया गया है. केवल पीएम के निर्णय को कैबिनेट मुहर लगाती है. जांच एजेंसियां पीएमओ और बीजेपी अध्यक्ष रिमोट कंट्रोल से चला रहे हैं. सारे फैसले मंत्री नहीं बल्कि अमित शाह और पीएमओ की ओर से लिए जा रहे हैं. सरकार आरएसएस का एजेंडा चला रही है.
इस दौरान उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. नीतीश कुमार का एक ही एजेंडा है मुझे और मेरी पार्टी को खत्म करना. बीजेपी ने इसकी शुरुआत की थी. बिहार चुनाव में सभी की सीटें बढ़ाई गई, लेकिन आरएलएसपी के साथ अन्याय किया गया.
अशोक गहलोत बोले- राहुल गांधी तय करेंगे राजस्थान का CM कौन होगा