चुनाव से पहले BJP को मिला बूस्ट! जानें- कौन हैं वो 19 हस्तियां, जो PM मोदी के मिशन को और करेंगी मजबूत
Elections 2024: बीजेपी का हिस्सा बनने वाली 19 हस्तियों में छह आईआरएस के साथ एक-एक आईपीएस और आईएफएस भी हैं.
Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में 11 सितंबर, 2024 को देश की 19 जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. बीजेपी का हिस्सा बनने वालों में पूर्व राजदूत और मेजर जनरल भी हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास पर सदस्यता अभियान के दौरान सभी 19 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर भाजपाई बनने वाले 19 लोगों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "पार्टी विचार परिवार का हो रहा विस्तार, राष्ट्र की प्रगति के पथ पर चल रहे देशवासी, भाजपा से जुड़ रहे राष्ट्रवादी!" उन्होंने इसी पोस्ट के जरिए आगे कहा, "तेज गति से जारी भाजपा सदस्यता अभियान के तहत केवल आठ दिन में ही भाजपा से जुड़ने वाले साथियों का आंकड़ा दो करोड़ के पार हो गया है."
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, "पीएम नरेंद्र मोदी के क्रांतिकारी निर्णयों से देश में हो रहे व्यापक बदलाव से प्रेरित होकर देश के 19 विशिष्ट हस्तियों ने आज मेरे सरकारी आवास पर आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. समाज के इन सभी प्रतिष्ठित लोगों के जुड़ने से पार्टी और मजबूत होगी और विकसित भारत की यात्रा को गति मिलेगी."
किसने-किसने ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता?
- भास्वती मुखर्जी, आईएफएस, पूर्व राजदूत
- निर्मल कौर, आईपीएस, झारखंड की पूर्व डीजीपी
- सरोज बाला, आईआरएस, सीबीडीटी की पूर्व सदस्य
- गुंजन मिश्रा, आईआरएस पूर्व सीसीआईटी
- आरके बजाज, आईआरएस, पूर्व सीसीआईटी
- विजय सिंगल, आईआरएस, पूर्व सीसीआईटी
- दिनेश चंद्र अग्रवाल, आईआरएस, पूर्व आईटीएटी
- अश्विनी गर्ग, आईआरएस, पूर्व सीसीआईटी
- मेजर जनरल पीसी खरबंदा
- मेजर जनरल एसवीपी सिंह
- मेजर जनरल शुजान गोपाल चटर्जी
- सुमित देब, पूर्व सीएमडी, एनडीएमसी
- तनवीर पाल सिंह
- मेजर जनरल जीएस कोहली, वीएसएम
- डॉ. मुकेश गंभीर
19 हस्तियों ने क्या लिया संकल्प?
बीजेपी का हिस्सा बनने के बाद 19 हस्तियों ने मीडिया को बताय कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए काम करेंगे. वे अपने-अपने इलाकों और समुदायों में बीजेपी के संदेश को फैलाने का काम करेंगे, जबकि उन्होंने विभाजनकारी ताकतों की कड़ी निंदा की और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (यूपी के रायबरेली से कांग्रेस सांसद) की अमेरिका में हालिया टिप्पणियों पर भी विरोध जताया.