UP, Uttarakhand, Manipur, Goa, Punjab Elections 2022: देश में अगले दो-तीन महीनों के भीतर यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान करने वाला है. देश में हर दिन चुनाव से संबंधित कुछ न कुछ गतिविधियां देखने को मिल रही है. यहां हम आपको बता रहे हैं आज (3 जनवरी 2022) की चुनावी राज्यों से संबंधित 10 बड़ी बातें.



  1. वैक्सीन को लेकर चुनाव आयोग ने 5 राज्यों को लिखी चिट्ठी. चुनाव आयोग ने यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में योग्य लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के लिए कहा है.

  2. लखीमपुर हिंसा मामले में 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल. चार्जशीट में वीरेंद्र शुक्ला का नाम. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के करीबी हैं वीरेंद्र शुक्ला. चार्जशीट में कहा गया- सोची समझी साजिश के तहत किसानों को कुचला गया.

  3. इत्र कारोबारी पम्पी जैन को साथ लेकर आयकर की टीम कानपुर पहुंची. अलग-अलग ठिकानों पर पम्पी जैन की मौजूदगी में खोला जाएगा ताला जिन ठिकानों की चाभी नहीं उन तालों को तोड़कर ली जाएगी तलाशी.

  4. दिल्ली सरकार की नई अबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन. बीजेपी का आरोप, शराब की दुकानें अवैध रूप से खोल रही केजरीवाल सरकार.

  5. दिल्ली में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान. कहा- बीजेपी के शराब माफियाओं के साथ संबंध थे इसलिए उन्हें हो रहा है दर्द.

  6. राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी. कहा भगवान कृष्ण की धरती मथुरा से योगी लड़ें चुनाव.

  7. यूपी के हापुड़ में विधानसभा चुनाव को लेकर SP-RLD कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान हंगामा. दोनों पार्टियों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल.

  8. बीजेपी की 'जनविश्वास यात्रा' का आज लखनऊ में समापन. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे करेंगे संबोधित. शाम 5 बजे संगठन की बैठक में भी होंगे शामिल.

  9. AIMIM नेता गुफरान नूर का विवादित बयान. हरिद्वार धर्मसंसद विवाद पर कहा, अगर असदुद्दीन ओवैसी प्रधानमंत्री बने, तो देश पर बाबर जैसा राज होगा.

  10. दिल्ली विधानसभा का आज से 2 दिन का शीतकालीन सत्र. दिल्ली अध्यापक विश्वविद्यालय से जुड़ा बिल पेश होने की संभावना.


ये भी पढ़ें-
लखीमपुर कांड में SIT ने दायर की 5000 पन्नों की चार्जशीट, गृह राज्य मंत्री के बेटे को बनाया मुख्य आरोपी


ISIS में शामिल होकर अफगानिस्तान गई आयशा के पिता ने उसे वापस लाने की लगाई गुहार, SC ने केंद्र से विचार के लिए कहा