भारत में चुनावों के लिहाज से 2022 बेहद महत्वपूर्ण साल होने वाला है. इस साल उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. इन चुनावों को 2024 में लोकसभा चुनााव के सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. एबीपी न्यूज को गुजरात चुनावों से जुड़ी जानकारी मिली है कि इसे लेकर चल रही खबरोंं में कोई सच्चाई नहीं है. दरअसल एक हिंदी अखबार और कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में भी उत्तर प्रदेश के साथ ही फरवरी या मार्च में चुनाव होने की बात कही गई थी पर ये खबरें बेबुनियाद हैं. एबीपी सूत्रों ने ये साफ कर दिया है कि ये सिर्फ अटकलें हैं और कुछ नहीं. 


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 16 जुलाई को गुजरात को कई परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने गांधीनगर में रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्धाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने गांधीनगर-वाराणसी ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई थी.


पीएम मोदी ने यहां रोबोटिक, नेचर और एक्वाटिक पार्क का भी उद्धाटन किया था और इसके साथ ही उन्होंने नए रूप में वडनगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, जहां वह बचपन में चाय बेचते थे. गुजरात के मेहसाणा जिले का वडनगर भी प्रधानमंत्री का गृहनगर है.


अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश के इलेक्शन पर सबकी निगाहें हैं और इस समय इन सभी राज्यों में जमकर चुनावी हलचल देखने को मिल रही हैं. आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब, उत्तराखंड में चुनाव लड़ने का एलान किया है. 


सीएम रूपानी ने आज किया करगिल के शहीदों को नमन



 गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने आज करगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को नमन करते हुए ट्वीट में लिखा कि जिनकी हिम्मत ना डिगा सकी दुश्मनों की गोलियां, हौसला ना तोड़ सकी कारगिल की दुर्गम ऊंची चोटियां, जिनके अदम्य साहस और शौर्य के आगे दुश्मन भी नतमस्तक हुए, मां भारती के उन वीर सपूतों को #KargilVijayDiwas
पर कोटि-कोटि नमन। शहीद जवानों की कुर्बानी की गौरवमयी गाथा सदियों तक अमर रहेगी।


Kargil Vijay Divas: रक्षा मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने कहा- जवानों की बहादुरी हमें हर दिन देती है प्रेरणा


Coronavirus Cases: थमती जा रही कोरोना की रफ्तार, लगातार चौथे दिन 40 हजार से कम आए केस