Electoral Bond: इलेक्टोरल बॉन्ड पर कांग्रेस सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि भड़क गए CM हिमंत, बोले- लूंगा कानूनी एक्शन
CM Sarma On Electoral Bond: कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने असम सरकार पर एक कंपनी से समझौता करके बीजेपी के लिए चंदा इकट्ठा करने का आरोप लगाया है.
CM Sarma Attack On Congress MP: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने असम सरकार पर एक कंपनी के साथ समझौता करने के बदले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए दान लेने का आरोप लगाया. इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रद्युत बोरदोलोई पर कानून कार्रवाई करने की धमकी दी.
प्रद्युत बोरदोलोई का कहना है कि असम सरकार ने उस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जिसने चुनावी बॉन्ड के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दान दिया है. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम सरमा ने कहा, “सांसद प्रद्युत बोरदोलोई की ओर से लगाए गए सभी आरोप किसी भी तथ्य से रहित हैं और पूरी तरह से निर्थक हैं.”
कांग्रेस सांसद ने क्या लगाया था आरोप?
बोरदोलोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, "जैसा कि चुनावी बॉन्ड घोटाले से पता चलता है कि बीजेपी में भ्रष्टाचार कितनी गहरी जड़ें जमा चुका है, यहां एक मामला है कि असम में कितना फर्जी 'विकास' खेला गया है! ज्यादा समय नहीं लगेगा अब कार्डों का घर ढह जाएगा."
सीएम सरमा ने क्या कहा?
इस पर जवाब देते हुए सीएम सरमा ने कहा, “असम सरकार और मेसर्स ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट्स के बीच अदला बदली का आरोप लगाने वाले इन अपमानजनक बयानों के माध्यम से, माननीय सांसद ने राज्य की ओर से कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित किया है. असम सरकार का उक्त फर्म के साथ कोई व्यावसायिक संबंध नहीं है. उल्लेखित एमओयू उक्त फर्म द्वारा प्रागज्योतिषपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए राज्य सरकार को दिया गया एक परोपकारी दान है, जिस पर काम तेजी से जारी है और लोगों को समर्पित किया जाएगा. जल्द ही.”
‘मुकदमा चलाए जाने के कदम का स्वागत है’
सीएम के ट्वीट का जवाब देते हुए बोरदोलोई ने कहा कि वह उन पर मुकदमा चलाने के किसी भी कदम का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा, “"मैं निश्चित रूप से असम सरकार द्वारा चुनावी बांड नामक एक बड़े रैकेट के सुराग की ओर इशारा करने के लिए मुझ पर मुकदमा चलाने के किसी भी कदम का स्वागत करता हूं! इससे जिरह करने और बीजेपी सरकार की कैबिनेट से बड़े पैमाने पर हो रही गड़बड़ियों को देखने का मौका मिलेगा.”