'झूठे वादों से 'चुनावी छल', फ़िर जनता पर ही 'लूट का बल'?', पेट्रोल-डीजल और CNG की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्र पर कांग्रेस का हमला
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक ट्वीट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ईवेंट वाली सुबह भी 'महंगाई का डेंट'? आज फ़िर से पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गई है.
देश में बढ़ रही महंगाई पर एक तरफ जहां जनता काफी नाकुश है वहीं विपक्ष भी लगातार मोदी सरकार को घेरती नजर आ रही है. हाल ही में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी ने चुनावी जीत को "लूट का लाइसेंस" बना लिया है.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक ट्वीट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ईवेंट वाली सुबह भी 'महंगाई का डेंट'? आज फ़िर से पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 16 दिनों में पेट्रोल डीजल में 10 रुपये की बढ़त हुई है.
सुरजेवाला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा, झूठे वादे से 'चुनावी छल', फ़िर जनता पर ही 'लूट का बल' ?
ईवेंट वाली सुबह भी 'महंगाई का डेंट'?#FuelLooT के 14वीं क़िस्त की वसूली
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 6, 2022
आज फ़िर से पेट्रोल/डीज़ल ₹0.80/L🔺
16 दिन में #PetrolDieselPriceHike
से अब ₹10/L की लूट,
16 दिन में ही पेट्रोल 10.5%🔺
और डीज़ल 11.5%🔺महंगा..
झूठे वादों से 'चुनावी छल'
फ़िर जनता पर ही 'लूट का बल' ? pic.twitter.com/SOI63UED1v
कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान भी चला रही
बता दें कि बीजेपी सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान भी चला रही है. 31 अप्रैल को राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों ने संसद भवन के बाहर धरना दिया था. सोमवार को लोकसभा में महंगाई पर चर्चा होगी जिस दौरान राहुल गांधी एक बार फिर मोर्चा खोलेंगे.
ये भी पढ़ें:
हैरतअंगेज अंदाज में फ्यूचर रोबोट के लिए खाना बनाते दिखा शख्स, होश उड़ा देगा वीडियो
छोटे से डॉगी के साथ खेलती नजर आई मासूम बच्ची, दिल जीत रहा ये वीडियो