पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में हिंसा, टीएमसी दफ्तर पर हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत
ये मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. जमीन विवाद में दो खेमों में झड़प हुई. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस और कॉम्बैट फोर्स को तैनात किया गया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. मंगवार को बंगाल के दिनाजपुर जिले में टीएमसी के दफ्तर पर फायरिंग हुई जिसमें टीएमसी के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. मामला जमीन विवाद का है.
जानकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी विवाद की वजह से गंगारामपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कालीपद सरकार की मौत हो गयी है. आज सुबह गंगारामपुर के सुकदेवपुर में जमीन को लेकर टीएमसी की दो गुटों के बीच में विवाद शुरू हुआ. वहीं गोली चलने लगी. टीएमसी समर्थक संजीत सरकार नाम के शख्स को गोली लगी. ये गोली उनके सिर में लगी. इसके बाद दोनों खेमों में विवाद बढ़ गया. इसमें कालीपद सरकार जख्म हुए. बाद में अस्पताल में ले जाने के बाद उनकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद वहां भारी संख्या में पुलिस और कॉम्बैट फ़ोर्स को तैनात किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालीपद सरकार हाई ब्लड प्रेशर और हाई शुगर के मरीज थे. इस वजह से दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है. गंगारामपुर थाना की पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
शुभेंदु अधिकारी ने CM ममता बनर्जी से कहा- ‘पूर्व मुख्यमंत्री’ वाला लेटर हेड कर लें तैयार