Coal Stock For Power:  गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही देश में बिजली संकट गहराता जा रहा है. देश में बिजली की डिमांड रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई. आलम ये है कि 85 पावर प्लांट में कोयला खत्म होने वाला है. भीषण गर्मी के बीच देश में बिजली संकट अब डराने लग गया है. देश में बिजली की डिमांड इतनी बढ़ गई कि मंगलवार को बिजली की मांग का एक नया रिकॉर्ड ही बन गया. एक दिन में बिजली की सबसे ज्यादा मांग मंगलवार को 201.066 गीगावॉट दर्ज की गई है.


बिजली की डिमांड ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड


देश में बिजली की डिमांड का आलम ये है कि बिजली की मांग का एक नया रिकॉर्ड ही बन गया. और इसने पिछले साल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. पिछले साल 200.539 गीगीवॉट की मांग दर्ज की गई थी जबकि इस साल 201.066 गीगावॉट दर्ज हुई है. ये आलम तब है जब अभी अप्रैल का महीना खत्म भी नहीं हुआ है. मई और जून में ये मांग बढ़कर 215-220 गीगावॉट तक पहुंच सकती है.


कोयला नहीं तो बिजली नहीं!


देशभर के 85 पॉवर प्लांट में कोयले का संकट खड़ा हो गया है. इससे आने वाले समय में बिजली कटौती के रूप में देखने को मिल सकता है. पावर प्लांट की शिकायत है कि रेल रेक की कमी की वजह से कोयला मिलने में देरी हो रही है. इस मामले पर रेलवे प्रवक्ता गौरव बंसल का कहना है कि पहले 300 रेक दी जाती थी फिर कोयला मंत्रालय के कहने पर 405 रेक दी गई. अब हम 415 रेक दे रहे हैं जिस पर कोल मंत्रालय राजी है. अगर कोल रेक पांच दिन तक डिटेन न हो कर तीन दिन तक ही रोकी जाएं तो हम रेक और बढ़ा सकते हैं.देशभर के थर्मल पावर प्लांट में कोयले का स्टॉक एक बार फिर से चर्चा में है. आरोप लग रहा है कि कोयले की पर्याप्त ढुलाई नहीं होने से ऐसा हुआ है.


प्रमुख थर्मल पावर प्लांट के हालात


देश में प्रमुख थर्मल पावर प्लांट की अगर बात करें तो कुल मिलाकर देशभर के 85 थर्मल पावर प्लांट में कोयला खत्म होने की कगार पर है इनमें से राजस्थान के 7 में से 6, पश्चिम बंगाल के सभी 6, उत्तर प्रदेश के 4 में से 3, मध्य प्रदेश के 4 में से 3, महाराष्ट्र के 7 में सभी 7 और आंध्र प्रदेश के सभी 3 प्लांट में कोयले का स्टॉक क्रिटिकल कंडिशन में पहुंच चुका है.


ये भी पढ़ें: Power Supply & Cut: बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड, 201GW पर पहुंची लेकिन देश के कई हिस्सों में हुई कटौती


ये भी पढ़ें: Power Crisis: बिजली संकट से निपटने के लिए MP के ऊर्जा मंत्री ने निकाला कोयले का टेंडर