मध्य प्रदेश: राज्य के बैतूल जिले में बिजली बिल की वसूली के लिए बिजली विभाग की सख्ती सामने आई है. विभाग ने यहां किसानों पर बकाया बिजली बिल ना चुकाने पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. कई किसानों के घरों से टीवी जब्त कर लिए गए हैं तो कई किसानों की मोटरसाइकिले कुर्क कर ली गई हैं. इससे किसानों में हड़कंप मच गया है. कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर आंदोलन की रणनीति बना रही है.


बैतूल के आमला ग्रामीण बिजली वितरण कम्पनी के तहत आने वाले छह गांवों में आज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बड़ा वसूली अभियान चलाया. इसके तहत बड़गांव, ब्राह्माणवाड़ा, खेड़ली बाजार, छिपन्या समेत कई गांवों में किसानों के घरों से टीवी, मोटरसाइकिले कुर्क की गई हैं.


इन किसानों पर सिंचाई पम्पो के बिजली बिलों की रकम बकाया थी. आमला इलाके में ऐसे 51 किसानों के खिलाफ कुर्की का अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने किसानों को बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किए थे.


जिसके बाद बिल की रक़म का भुगतान न होने के बाद किसानों के सामानों की कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है. आरोप है कि विभाग ने कुछ ऐसे किसानो की भी कुर्की कर ली है जिन पर बिजली बिलों की रक़म बकाया ही नहीं थी. अधिकारियों के मुताबिक अकेले आमला वितरण केंद्र के तहत आने वाले चार उपकेंद्रों में 101 किसानों से 20 हजार से 50 हजार रुपये तक की रक़म वसूल की जानी है.


इनमे 51 किसानों पर 50 हजार से ज्यादा की रक़म बाकी है, जिसकी वसूली के लिए शासन के निर्देशों के बाद कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस इसे किसानों के साथ अत्याचार बताते हुए बड़ा आंदोलन छेड़ने का एलान कर रही है.


यह भी पढ़ें.


COVID 19: मणिपुर में 14 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा, कल से होगा लागू


कोरोना संकट: ऐसी होगी मानसून सत्र के दौरान संसद की तस्वीर, आज 45 नेताओं ने राज्यसभा में ली शपथ