पंजाब: आम लोगों को महंगाई का झटका, महंगी होगी बिजली
पंजाब की बिजली वितरण कंपनियों ने शुक्रवार को ग्राहकों पर ओवरलोड बढ़ाने का फैसला किया. इससे राज्य में बिजली महंगी होगी.
चंडीगढ़: बिजली कंपनियों ने जल्द ही पंजाब के लोगों को महंगाई के दौर में एक और झटका देने का फैसला किया है. पंजाब की बिजली वितरण कंपनियों ने शुक्रवार को ग्राहकों पर ओवरलोड बढ़ाने का फैसला किया. इससे राज्य में बिजली महंगी होगी. अधिकारियों ने कहा कि ईंधन लागत समायोजन (एफसीए) ओवरलोड को बढ़ाकर 12 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है.
इससे पहले, पंजाब राज्य बिजली निगम (पीएसपीसीएल) 8 पैसे प्रति यूनिट ओवरलोड ले रहा था. पीएसपीसीएल ने 20 सितंबर के फैसले को अधिसूचित किया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने ओवरलोड को 8 पैसे से बढ़ाकर 12 पैसा करने का फैसला किया था. इस वृद्धि को पंजाब राज्य विद्युत नियामक आयोग ने हाल ही में मंजूरी दी.
इस बीच, शिरोमणि अकाली दल ने ईंधन ओवरलोड बढ़ाये जाने की आलोचना की है. पार्टी ने कहा कि इस प्रकार के उपायों से बिजली की दरें लगातार बढ़ी हैं और आम लोगों पर बोझ बढ़ रहा है.
यह भी देखें: