आंध्र प्रदेश: 15 फीट गहरी खाई में गिर गया था हाथी, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू
वीडियो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का है. इस वीडियो को वन विभाग के अधिकारी प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. कासवान के मुताबिक हाथी करीब 15 फिट गहरी खाई में गिर गया था.
नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक से एक वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ विडियो देखने के बाद दिल दहला जाता है तो कुछ वीडियो देखने के बाद मन खुश हो जाता है. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं कि जिसे देखकर पहले तो व्यूर्स देखकर काफी परेशान होते हैं लेकिन उसका अंत काफी खुशनुमा होता है. ऐसे ही कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में एक हाथी खाई में गिरा होता है और काफी प्रयास के बाद भी वह निकल नहीं पाता है. बाद एक जेसीबी मशीन के द्वारा खाई से उसे निकाला जाता है.
वीडियो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का है. इस वीडियो को वन विभाग के अधिकारी प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. कासवान के मुताबिक हाथी करीब 15 फिट गहरी खाई में गिर गया था.
खाई में गिरने के बाद हाथी निकलने का पूरा प्रयास तो कर रहा था लेकिन निकल नहीं पा रहा था. इस बीच वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस घटना को देखा. जिसके बाद लोगों ने वन अधिकारियों को इस बात की सूचना दी.
A huge #elephant fell into 15 ft ditch at Chittoor. After hours of operation it was successfully saved by FD team. He decided to stay & thank later. Or complained !! Courtesy: Sunil Reddy, DFO Chittoor. pic.twitter.com/J9xFlMnsbk
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 10, 2020
वन अधिकारियों को जैसे ही यह सूचना मिली तुरंत हरकत में आ गए. मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचे और हाथी को निकलने में मदद करने लगे. जेसीबी से खाई के आसपास के जमीन को खोदा गया और मिट्टी को खाई में डाला गया.
वन अधिकारियों के इस कार्य के बाद खाई काफी कम हो गई. जिसके बाद हाथी आसानी से बाहर निकल कर वन की ओर चला गया. हाथी के बाहर निकलने के बाद वहां मौजूद लोग काफी खुश दिखाई दिए.
वन अधिकारी के मुताबिक हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वन विभाग को काफी मेहनत करनी पड़ी. कासवान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ट्विटर पर इस वीडियो को 332 लोगों ने रीट्विट किया. वहीं करीब 18 सौ लोगों ने इसे लाइक किया.
वन अधिकारी कासवान के इस वीडियो को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे हाथी खाई से बाहर निकल रहा है.