Ambedkar Memorial Park: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ के अंबेडकर मेमोरियल पार्क (Ambedkar Memorial Park) में स्थापित एक हाथी की मूर्ति (Elephant Statue) चोरी हो गई है. फिलहाल इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) राज्य की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधा है.
अंबेडकर मेमोरियल पार्क से हाथी की मूर्ती चोरी होने पर मायावती ने इसे शर्मनाक और चिंताजनक बताया है, इसके साथ ही राज्य की योगी सरकार पर स्मारकों के संरक्षण, सुरक्षा व रखरखाव में उपेक्षा का आरोप भी लगाया है. बता दें कि इस पार्क का निर्माण उत्तर प्रदेश में बसपा के सत्ता में रहने के दौरान किया गया था. इस पार्क में अलग-अलग आकार के कई हाथी की मूर्तियां मौजूद हैं.
मायावती ने की आलोचना
मायावती ने घटना की आलोचना करते हुए ट्वीट कर लिखा कि 'देश में उपेक्षित/तिरस्कृत दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों के आदर-सम्मान में यूपी में बीएसपी सरकार की ओर से निर्मित भव्य डा भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र जो पर्यटन का मुख्य केन्द्र है, वहां लगी हाथी का चोरी होना शर्म व चिन्ता की बात है.'
बीजेपी पर साधा निशाना
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख ने अपने अगले ट्वीट पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा 'पहले सपा और अब बीजेपी सरकार में भी बीएसपी सरकार की ओर से निर्मित भव्य स्थलों/स्मारकों के संरक्षण, सुरक्षा व रखरखाव में की जा रही उपेक्षा अति-चिन्ता की बात जबकि वे पर्यटन आय के श्रोत हैं. मान्य श्रीकांशीरामजी स्मारक स्थल व अन्यत्र हो रहे कार्य भी काफी ढीले चल रहे हैं, सरकार ध्यान दे.'
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. गौतमपल्ली स्टेशन (Gautampalli Station) ऑफिसर एस एस भदौरिया ने कहा है कि 'अंबेडकर मेमोरियल पार्क (Ambedkar Memorial Park) के सुरक्षा अधिकारी ने एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि 5 किलो तक वजनी एक छोटी हाथी की मूर्ति (Elephant Statue) एक फव्वारे के नीचे स्थित थी. जिसकी चोरी हुई है.' उनका कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ेंः
Praveen Nettaru Murder Case: सीएम बोम्मई की दो टूक- अशांति न फैलाएं, जरूरत पड़ेगी तो शुरू करेंगे 'योगी मॉडल'